• img-fluid

    दो लाश कल मिली, एक सुबह-पूरा परिवार खत्म

  • April 12, 2022

    • परिवार के तीन लोगों की हत्या-वृद्धा की लाश आज सुबह अंकपात क्षेत्र में घर की पलंग पेटी में हाथ पैर बंधी मिली
      इंगोरिया के समीप बाप-बेटे की गला रेंतकर हत्या की और कांटे की झाडि़य़ों में छुपाए थे शव-ब्याज का धंंधा करते थे

    उज्जैन। ब्याज के पैसों का लेन-देन करने वाले एक परिवार के तीन लोगों की चोटिल लाशें मिलने के बाद सनसनी फैल गई है और आज सुबह पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रकुमार शुक्ल ने भी अंकपात क्षेत्र स्थित घर का निरीक्षण किया। कल बाप-बेटों की लाशें इंगोरिया के समीप मिली थी और महिला की लाश घर से बरामद हुई। पिछले चार दिनों से घर में सन्नाटा था। आशंका है कि लेन-देन संबंधी कोई विवाद के बाद यह हत्याकांड हुआ है। पीपलीनाका क्षेत्र के हरि नगर में रहने वाले एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। कल शाम को बाप और उसके बेटे की लाश इंगोरिया के समीप ग्राम बुरावदा के सूखी खाल में पड़ी मिली थी और उनकी माँ की लाश आज सुबह हरिनगर स्थित घर में रखी पलंग पेटी से बरामद हुई। मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं तथा उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। सुबह से क्षेत्र में पुलिस अधिकारी पहुँच गए थे और पता चला है कि मृतकों का परिवार ब्याज का धंधा करता था। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि कल शाम इंगोरिया के समीप ग्राम बुरावदा में चंबल नदी के समीप सूखी खाल में दो लोगों की लाश पड़ी होने की सूचना गाँव के चौकीदार ने पुलिस को दी थी।


    इस पर पुलिस टीम और एफएसएल पार्टी मौके पर आ गई थी और पाया कि दोनों मृतकों की गला रेंतकर हत्या की गई है और लाशों को कांटों से ढँक दिया गया था। मृतकों के पास से मिले मोबाईल के आधार पर उनकी पहचान राजेश पिता सोहनलाल नागर 50 साल और उसके पुत्र पार्थ नागर उम्र 20 साल के रूप में हुई। मोबाईल की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो उसकी जानकारी उज्जैन के हरिनगर की निकली। इसके बाद पुलिस टीम उज्जैन पहुँची और पीपलीनाका स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर के पीछे स्थित हरिनगर में पहुँची जहाँ घर पर ताला डला हुआ था। रात में पुलिस वहाँ से वापस लौट गई थी। आज सुबह खबर लगने के बाद मृतकों का रिश्तेदार सुधीर नागर निवासी मगरमुहा पहुँचा और उसने पुलिस को बताया कि मृतक दोनों उसके रिश्तेदार हैं और वे ब्याज का धंधा करते थे। पुलिस ने आसपास के रहवासियों से आज सुबह उनके बारे में पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि मृतक राजेश और उसके परिजनों की क्षेत्र में किसी से बोलचाल नहीं थी तथा वे पैदल ही आना जाना करते थे। आज सुबह सुधीर और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में हरिनगर स्थित मृतकों के घर का ताला तोड़ा गया और पुलिस जब घर में पहुँची तो अंदर से भयंकर दुर्घटना उठ रही थी। मौके पर एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी पहुँच गई थी। पुलिस ने जैसे ही घर में रखी पलंग पेटी खुलवाई तो उसमें मृत राजेश की माँ सरोज नागर की हाथ-पैर बंधी लाश बरामद हुई। मौके पर एफएसएल अधिकारी सुश्री गायकवाड़ ने शव की जाँच की तो पता चला कि मृतका के सिर पर चोट के निशान हैं और उसका गला घोंटकर मारा गया है। मृतका की लाश चार दिन पुरानी लग रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उक्त घर पर पिछले 4 दिनों से ताला डला हुआ है और राजेश और उसका पुत्र भी चार दिन से दिखाई नहीं दिए थे। दोनों की ही क्षेत्र में किसी से बोलचाल नहीं थी, इसलिए उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। इधर इंगोरिया पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और लाश को बुरावदा के समीप सूखी खाल में फैंका गया है। दोनों बाप-बेटे के शव चादर और कार के कवर में लिपटे मिले थे। मौके पर पुलिस को कार के पहियों के निशान भी मिले थे। इस आधार पर पुलिस कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है और घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आगे कुछ पता लग सकता है। इधर उज्जैन में मृतक राजेश की माँ का शव मिलने के बाद पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वृद्धा की हत्या किसने की है। पुलिस ने बताया कि मृत राजेश के मोबाईल से कुछ लोगों के मोबाईल नंबर मिले हैं जिन्हें जाँच के लिए सायबर सेल को सौंपा गया है। इधर सुबह 11 बजे एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला भी हरिनगर घटना स्थल पर पहुँच गए थे। एएसपी का कहना है कि संभवत: यह हत्याकांड ब्याज की राशि को लेकर किया गया है और घर को सील कर दिया है। हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों के बयान भी दर्ज करेगी। इधर परिवार के तीन लोगों की हत्या होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह शव उठाने के लिए पहुँचे नगर निगम कर्मचारी मुकेश डागर को भयंकर बदबू का सामना करना पड़ा और जैसे-तैसे शव को बरामद कर अस्पताल पहुँचाया गया। वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम उज्जैन में हुआ तथा बाप-बेटे का पोस्टमार्टम बडऩगर के अस्पताल में कराया जा रहा है।

    Share:

    भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत मनाई ज्योति बा फूले की जयंती

    Tue Apr 12 , 2022
    उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अन्तर्गत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर इंदिरा नगर चौराहे पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व नागझिरी स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved