भोपाल। रविवार को हलील डेम में पिकनिक मनाने गए भोपाल के तीन लोग राहुल नाम के व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास में डूब गए थे। डूबने वालों में 15 साल का नाबालिग बेटा और उसके पिता सहित 70 साल के एक वृद्ध शामिल हैं। 15 साल के बेटे और उसके पिता की बॉडी को पुलिस ने तलाश कर बरामद कर लिया है। जबकि वृद्ध की तलाश जारी है। बरामद बॉडियों का विदिशा जिले में स्थित अस्पताल की मरचुरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आज पीएम के बाद दोनों शव भोपाल के लिए रवाना किए जाएंगे। आज बाद नमाजे असिर दोनेां शव बड़ा बाग कब्रिस्तान में दफन किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कबीटपुरा निवासी शफ ीक पुत्र रफ ीक खां अपने परिजनों के साथ दोपहर 1.30 बजे लगभग डेम पर पहुंचे थे। इसके बाद तीन लोग डेम में नहां रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पानी में डूबता हुआ परिवार को दिखा परिवार के लोग उसे बचाने उतरे जबकि पहले से डूब रहे राहुल नाम का व्यक्ति उनके सहारे स्वयं को बचाने में कामयाब रहा। उसे बचाने गए तीन लोग पानी में डूब गए सूचना मिलने पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने 15 साल के रिहान का शव बरामद कर लिया है। आज सुबह उसके 40 वर्षीय पिता वसीम पुत्र दीन मोहम्मद की बॉडी को बरामदर कर लिया गया है। वसीम एक चाय की होटल में बैठता था। जबकि रिहान स्कूली छात्र था। वहीं 70 वर्षीय शफ ीक पुत्र रफ ीक खां पानी की तलाश जारी है। आज सुबह से ही बॉडी की तलाश की जा रही है। सुबह 11:30 बजे तक बॉडी नहीं मिल सकी थी। बॉडी की तलाश में एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान लगातार प्रयासरत हैं। इस बीच दोनों वाले परिवार के सदस्यों और उनके अन्य परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
इनका कहना है
हलाली बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोरों ने दो व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। जबकि एक की तलाश जारी है। जिस स्थान पर यह लोग डूबे हैं। वहां पर नहाना प्रतिबंधित है।
एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved