img-fluid

हलाली डेम में डूबे भोपाल के तीन लोगों में से दो शव मिले, वृद्ध की बॉडी तलाश रही पुलिस

August 01, 2022

भोपाल। रविवार को हलील डेम में पिकनिक मनाने गए भोपाल के तीन लोग राहुल नाम के व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास में डूब गए थे। डूबने वालों में 15 साल का नाबालिग बेटा और उसके पिता सहित 70 साल के एक वृद्ध शामिल हैं। 15 साल के बेटे और उसके पिता की बॉडी को पुलिस ने तलाश कर बरामद कर लिया है। जबकि वृद्ध की तलाश जारी है। बरामद बॉडियों का विदिशा जिले में स्थित अस्पताल की मरचुरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आज पीएम के बाद दोनों शव भोपाल के लिए रवाना किए जाएंगे। आज बाद नमाजे असिर दोनेां शव बड़ा बाग कब्रिस्तान में दफन किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कबीटपुरा निवासी शफ ीक पुत्र रफ ीक खां अपने परिजनों के साथ दोपहर 1.30 बजे लगभग डेम पर पहुंचे थे। इसके बाद तीन लोग डेम में नहां रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पानी में डूबता हुआ परिवार को दिखा परिवार के लोग उसे बचाने उतरे जबकि पहले से डूब रहे राहुल नाम का व्यक्ति उनके सहारे स्वयं को बचाने में कामयाब रहा। उसे बचाने गए तीन लोग पानी में डूब गए सूचना मिलने पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने 15 साल के रिहान का शव बरामद कर लिया है। आज सुबह उसके 40 वर्षीय पिता वसीम पुत्र दीन मोहम्मद की बॉडी को बरामदर कर लिया गया है। वसीम एक चाय की होटल में बैठता था। जबकि रिहान स्कूली छात्र था। वहीं 70 वर्षीय शफ ीक पुत्र रफ ीक खां पानी की तलाश जारी है। आज सुबह से ही बॉडी की तलाश की जा रही है। सुबह 11:30 बजे तक बॉडी नहीं मिल सकी थी। बॉडी की तलाश में एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान लगातार प्रयासरत हैं। इस बीच दोनों वाले परिवार के सदस्यों और उनके अन्य परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।



पिछले साल हुए हादसे में भी तीन लोगों की गई थी जान
पिछले साल भोपाल के ही 3 लोगों की मिनी पचमढ़ी में डूबने से हुई थी मौत। हलाली डैम के पास ही मिनी पचमढ़ी के नाम से जाने जाने वाली जगह बारिश के दिनों में अपने पूरे शबाब पर आ जाती है। जगह-जगह से झरने चलने लगते हैं वही दूर-दूर से आने वाले सैलानी अपनी जान जोखिम में डालकर इन झरनों के पानी में नहाते हैं। जिस कारण पिछले साल भोपाल से आए तीन युवकों की भी यहां डूबने से मौत हो गई थी उसके बाद भी लोग सबक नहीं लेते और दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। हलाली के ईई राजीव जैन ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते हैं। लेकिन वह डेम पर लगे सांकेतक और प्रतिबंधित क्षेत्र की परिभाषा का हमेशा उलंघन करते हैं। जिसके चलते इस प्रकार की दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा और परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। नबाव कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद मौलाना का कहना है कि 30 फ ीट गहरा है तो इस जगह को बंद क्यों नहीं कर देते। वहीं अन्य परिजनों का आरोप था कि मौके पर देर से रेस्क्यू शुरू हुआ।

इनका कहना है
हलाली बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोरों ने दो व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। जबकि एक की तलाश जारी है। जिस स्थान पर यह लोग डूबे हैं। वहां पर नहाना प्रतिबंधित है।
एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा

Share:

मोहल्ले की महिला से मिलने आए युवक की ३ बदमाशों ने गला काटकर हत्या की

Mon Aug 1 , 2022
बहसबाजी के बाद आरोपियों में से एक में लड़के ने मारे थे तीन चांटे, जिसके बाद हुई वारदात भोपाल। हरि मजार के समाने भीम नगर में एक युवक बीती रात एक महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। मोहल्ले में रहने वाले तीन अन्य युवकों ने बाहरी लड़के के आने का विरोध किया। इसी बात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved