भोपाल। राजधानी में बुधवार और गुरुवार के बीच तीन बड़ी वारदातें दर्ज की गइ। थाना शाहजहांनाबाद से चंद मीटर की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक मैकेनिक को गोली मारकर दहशत फैला दी। बुधवार की सुबह कोहेफिजा में रिडायर्ड अधिकारी के घर घुसकर बदमाश उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया था। जबकि हनुमानगंज में कलेक्शन एजेंट को चाकू अड़ाकर दो बदमाशों ने 25 हजार की नकदी लूट ली थी। तीनों मामलों में डीआईजी इरशाद वली ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर वारदात के चंद घंटो बाद ही आरोपियों पर दस दस हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया। वहीं स्मार्ट पुलिसिंग के दावे करने वाली राजधानी पुलिस तीनों ही मामलों में फिलहाल खाली हाथ हैं। सभी मामलों में रटे रटाए राग अलापे जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटैज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।
दिन दहाड़े मैकेनिक को गोली मारी
शाहजहांनाबाद के उमर शादी हॉल के पास रहने वाले मो. हफ ीज खान (40) मैकेनिक हैं। अपने दोस्त आबिद के साथ भागीदारी में उनका आदर्श अस्पताल के पास रॉयल ऑटो गैराज है। गुरुवार सुबह 11:30 बह कार के नीचे घुसकर काम कर रहे थे, तभी उन्हें पेट की चमढ़ी पर कुछ जलन महसूस हुई। हफ ीज कार के नीचे से बाहर निकले तो देखा कि पेट से खून निकल रहा है। पहले उन्हें लगा कि काम करने के दौरान उन्हें कोई नुकीला पत्थर चुभ गया होगा। साथी आबिद उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा, वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसे गोली लगी है और गोली पेट के अंदर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास संदिग्ध बदमाशों की तलाश की गई। इस दौरान एक स्थान पर लगे कैमरों से पुलिस को बाइक से जा रहे दो संदिग्ध युवकों के फु टेज मिले। हालांकि आरोपियों के नाम पर फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।
घर में घुसकर छीनी सोने की चेन
संतोष कुमार नीमा (76) स्टेट बैंक के रिटायर्ड अफ सर हैं और हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहेफि जा में रहते हैं। वह रोजाना सुबह करीब पांच बजे स्कूटर लेकर मार्निंक वॉक पर जाते हैं। स्कूटर खड़ा करने के बाद वीआईपी रोड पर टहलते हैं। बुधवार की सुबह भी रोजाना की तरह मार्निंग वॉक पर घर से निकले और दरवाजे की कुंदी बाहर से लगा दी। घर के अंदर उनकी बुजुर्ग पत्नी आशारानी और बेटा सो रहे थे। कुछ देर बाद अज्ञात बदमाश कुंदी खोलकर उनके घर में दाखिल हुआ। उसने आशारानी के गले से सोने की चैन निकाल ली और पास में रखा सैमसंग कंपनी का मोबाइल फ ोन, घड़ी और दो जोड़ी कपड़े चोरी कर भाग निकला। इस दौरान महिला की नींद खुली तो उन्हें लगा कि कोई घर से बाहर की तरफ भागा है। सूचना मिलने के बाद संतोष घर पहुंचे और उसके बाद कोहेफिजा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
चाकू की नौक पर की थी लूट
पवन कुमार तिकोशिया (50) प्रभुनगर ईदगाह हिल्स में रहते हैं और न्यू कबाडख़ाना स्थित कमल इंटरप्राइजेस में काम करते हैं। इसका संचालन जैन नगर लालघाटी में रहने वाले रवि केवलानी करते हैं और मसाले, कैचअप समेत अन्य खाद्य वस्तुओं के सप्लायर हैं। पवन कुमार दुकान के अलावा कलेक्शन का काम भी करते हैं। बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे वह पवन कुमार जुमेराती से कलेक्शन कर दुकान लौट रहे थे। उनके पास मौजूद बैग में 25 हजार रुपये थे। बाल विहार रोड पर पहुंचने पर दो बदमाशों ने पवन को चाकू अड़ा दिया और उन्हें पास की सुनसान गली में लेकर पहुंचे। इसके बाद चाकू मारने की धमकी देते हुए नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। पवन के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन दोनों बदमाश बाल विहार मैदान की तरफ भाग गए। हनुमानगंज पुलिस ने इस मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved