• img-fluid

    केरल में दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान, वायनाड में अब तक 93 की मौत

  • July 30, 2024

    वायनाड। केरल (Kerala) के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Wayanad landslide) हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 93 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    केरल के सीएम विजयन ने कहा कि मृतकों में से 34 शवों की पहचान कर ली गई है और 18 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले के पोथुकल गांव में चलियार नदी से 16 शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खोज एवं बचाव अभियान दल ने शवों के टुकड़े भी बरामद किए हैं।


    वायनाड में भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस आपदा पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केन्द्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। केरल में वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चला रहे हैं बचाव अभियान, जहां आज भूस्खलन हुआ था जिसमें 93 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

    Share:

    30 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Tue Jul 30 , 2024
    1. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक की आज महारैली, सेहत से खिलवाड़ का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री(Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत (Health deteriorating in jail)को लेकर आज इंडिया गठबंधन(India Coalition) के नेता जंतर-मंतर(Leader Jantar Mantar) पर एक रैली में हिस्सा (Participate in a rally)लेंगे। यह रैली दोपहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved