img-fluid

बकाया भरने दो दिन शेष, फिर छूट व ब्याज भी देना पड़ेगा

February 27, 2022

  • 28 फरवरी के बाद समाधान का लाभ लेने का समय खत्म हो जाएगा
  • मार्च में बिजली कंपनी कनेक्शन काटना शुरू कर देगी
  • मार्च में बिजली कंपनी शहर में काटेगी 48 हजार कनेक्शन

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समाधान योजना के तहत बकाया जमा करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं। 28 फरवरी के बाद समाधान का लाभ लेने का समय खत्म हो जाएगा। मार्च में बिजली कंपनी कनेक्शन काटना शुरू कर देगी, पोल की निगरानी के लिए गार्ड भी खड़े करेगी। जो उपभोक्ता बिल भरने से रह जाएंगे, उन्हें मार्च में पूरा बिल देना पड़ेगा। सरकार द्वारा दी जा रही 40 फीसदी छूट और ब्याज माफी का लाभ भी नहीं मिलेगा।



सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण के चलते एक किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं का 31 अगस्त 2020 तक का बिल स्थगित किया था। सरकार ने इस बकाये को वसूलने समाधान योजना लागू की थी। एकमुश्त पैसा जमा करने वालों को 40 फीसदी व ब्याज पूरा माफ किया गया था। वहीं किश्तों में बिल जमा करने वालों को बिल में 25 फीसद छूट व ब्याज माफ किया गया। कंपनी ने शहर में जिन लोगों के बिल स्थगित किए थे, उनके पंजीयन समाधान योजना में किया था। फरवरी 2022 तक बिल जमा करने का मौका दिया। इस दौरान छोटे-छोटे बकायेदार, जिनके ऊपर पांच से दस हजार रुपये बकाया था, उन्होंने बिल जमा कर दिया।

इनके काटे थे कनेक्शन
बिजली कंपनी अभी उन्हीं लोगों के कनेक्शन काट रही थी, जिनका 31 अगस्त 2020 में बिल स्थगित हो गया था और इसके बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे थे। उनके कनेक्शन काटकर बकाया वसूल किया है। बिल भरने के लिए एक महीने का समय था, इसलिए समाधान के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को नहीं छुआ। बिल जमा की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। पहले बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मार्च में इनके कनेक्शन काटने के बाद पोल की निगरानी में गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि लोग दोबारा कनेक्शन न जोड़ सकें।

Share:

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास लगी आवेदनों की भरमार

Sun Feb 27 , 2022
उद्योग लगाने के लिए विशेष रियायत देने का दिखने लगा असर भोपाल। प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए विशेष रियायत देने की नतीजे महीने भर में नजर आ रहे हैं। बीते एक माह में दो दर्जन से उद्योग, व्यावसाय संचालन के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास आवेदन पहुंचे इसमें अधिकांश को मंजूरी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved