भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समाधान योजना के तहत बकाया जमा करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं। 28 फरवरी के बाद समाधान का लाभ लेने का समय खत्म हो जाएगा। मार्च में बिजली कंपनी कनेक्शन काटना शुरू कर देगी, पोल की निगरानी के लिए गार्ड भी खड़े करेगी। जो उपभोक्ता बिल भरने से रह जाएंगे, उन्हें मार्च में पूरा बिल देना पड़ेगा। सरकार द्वारा दी जा रही 40 फीसदी छूट और ब्याज माफी का लाभ भी नहीं मिलेगा।
इनके काटे थे कनेक्शन
बिजली कंपनी अभी उन्हीं लोगों के कनेक्शन काट रही थी, जिनका 31 अगस्त 2020 में बिल स्थगित हो गया था और इसके बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे थे। उनके कनेक्शन काटकर बकाया वसूल किया है। बिल भरने के लिए एक महीने का समय था, इसलिए समाधान के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को नहीं छुआ। बिल जमा की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। पहले बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मार्च में इनके कनेक्शन काटने के बाद पोल की निगरानी में गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि लोग दोबारा कनेक्शन न जोड़ सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved