img-fluid

जीएसटी महिला अधिकारी को कार से टक्कर मारने वाले का दो दिन बाद पता चला

April 05, 2022

  • पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को ढूंढने की बजाय सीसीटीवी फुटेज थमा दिए-सीएम हेल्प लाईन में की शिकायत
  • ट्राफिक सिग्नल के बावजूद देवास रोड के चौराहे सुरक्षित नहीं

उज्जैन। चार दिन पहले आरटीओ चौराहे पर स्कूटी से घर जा रही जीएसटी विभाग की महिला अधिकारी को रेड सिग्नल के बावजूद एक कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। पुलिस आरोपी के बारे में पता नहीं लगा पाई। महिला अधिकारी ने ही सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपी की पहचान की और सीएम हेल्प लाईन में इसकी शिकायत की। स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 16 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्राफिक सिस्टम यातायात सुधारने के लिए लगवाए हैं। बावजूद इसके चौराहों पर वाहन चलाना सुरक्षित नहीं रह गया है। दो साल पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने 17 करोड़ खर्च कर इन चौराहों पर आधुनिक ट्राफिक सिग्नल सिस्टम लगवाए थे। इनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ स्पीड गवर्नर भी लगवाए गए थे। 16 चौराहों पर लगे आधुनिक सिस्टम का स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनीटरिंग की जाती है। हाल ही में अग्रिबाण ने खुलासा किया था कि उक्त 16 चौराहों पर औसतन रोजाना 300 से 400 वाहन चालक रेड लाईट सिग्नल का उल्लंघन करते कैमरों में कैद हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कैमरे से ऐसे वाहन चालकों की पहचान कर उन्हें 500-500 रुपए के चालान ऑनलाईन भेजे जा रहे हैं।


इन चौराहों पर रोजाना औसतन दिनभर में डेढ़ से पौने दो लाख रुपए के ई चालान जारी हो रहे हैं। बावजूद इसके आधुनिक चौराहों पर भी सड़क दुर्घटनाएँ नहीं रूक रही है। जीएसटी विभाग की राज्य कर अधिकारी पूजा घार्गे ने बताया कि 1 अप्रैल की शाम 5.30 बजे के लगभग वे भरतपुरी स्थित कार्यालय से काम पूरा कर उद्यन मार्ग स्थित अपने घर स्कूटी से जा रही थी, तब आरटीओ चौराहे पर वे विश्वविद्यालय मार्ग की ओर ग्रीन सिग्नल होने के बाद मुढ़ी तो उज्जैन शहर की ओर से देवास की ओर तेज गति से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 8001 के सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में वे गिरकर घायल हो गई। इस मामले की शिकायत लेकर वे जब संबंधित थाने पर पहुँची और शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद जब उन्होंंने थाने से टक्कर मारने वाले आरोपी के बारे में जानकारी ली तो थाने से बताया गया कि पुलिस उसे नहीं तलाश पाई। महिला अधिकारी ने इसके बाद चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज मंगवाए जिसके जरिये उन्होंने टक्कर मारने वाली कार का नंबर प्राप्त किया और उसी के आधार पर जानकारी निकाली तो पता चला कि यह कार लक्ष्मीनगर निवासी लव अखंड के नाम से परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर थाने पर शिकायत करना चाही लेकिन यहाँ उचित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन में की है। घायल महिला अधिकारी का अभी भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लगाए गए आधुनिक ट्राफिक सिस्टम भी शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को नहीं सुधार पा रहे हैं जहाँ चौराहों पर यह सिस्टम लगे हैं, वहाँ यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती नहीं होने से ज्यादातर वाहन चालक रेड लाईट सिग्नल का पालन भी नहीं कर रहे हैं और सैकड़ों लोग रोज नियम तोड़ रहे हैं। इसके चलते कई लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

Share:

Realme Pad Mini टैबलेट ने मार्केट में ली धमाकेदार एंट्री, मिलेगी 6400mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत

Tue Apr 5 , 2022
नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिराकार इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए Realme Pad Mini को फिलीपींस में अनवील कर दिया गया है। यह Pad स्लिम डिजाइन के साथ आता है और ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर से पावर्ड है। Realme Pad Mini में डुअल स्पीकर हैं। इस टैबलेट में 8.7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved