• img-fluid

    शादी के दो दिन पहले दुल्‍हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए सात फेरे

  • June 02, 2021

    नैनीताल। कोरोना वायरस (corona virus) ने लोगों की लाइफस्टाइल, खान-पान और शादी-ब्याह तक पर असर डाला है. आम तौर पर धूमधाम से होने वाली शादियां अब पाबंदियों के घेरे में होने लगी हैं. कोरोना(Corona) काल में नैनीताल के मर्नसा गांव में दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) ने पीपीई किट पहनकर ब्याह रचाया (Got married wearing PPE kit) है.
    शादी से दो दिन पहले जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव (Covid-19 report Positive) पाई गई सीमा का विवाह रुद्रपुर से आए हरीश के साथ कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के साथ पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस अनोखे शादी में दूल्हा-दुल्हन(bride and groom) के अलावा बाराती और घराती भी पीपीई किट में नजर आए.
    शादी से दो दिन पहले दुल्हन सीमा कोरोना संक्रमित पाई गई तो उसके घरवालों चिंतित हो गए. काफी विचार-विमर्श के बाद लड़कीवालों ने तय तिथि पर ही पीपीई किट में शादी संपन्न करने का निर्णय लिया. वर पक्ष के लोगों ने भी पीपीई किट में शादी करने पर हामी भर दी.



    पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेकर सोमवार 31 मई को विवाह संपन्न हुआ. शादी के दौरान प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद दिखी. बारातियों और घरातियों को सैनिटाइज करने का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
    PPE किट वाली इस शादी में वर पक्ष से पांच और वधू पक्ष से माता-पिता समेत आठ लोग शामिल हुए. दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए दूल्हा पक्ष द्वारा एक अतिरिक्त वाहन भी साथ लाया गया था जिसमें दुल्हन को विदा किया गया. ससुराल जाने के बाद दुल्हन को होम आइसोलेशन में रहना होगा.

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने मोदी सरकार से कहा-आपके पास वैक्सीन नहीं तो घोषणाएं क्यों करते हैं

    Wed Jun 2 , 2021
    नई दिल्ली। ब्लैक फंगस (Black Fungus) और वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HighCourt) ने केंद्र सरकार(Central Government) को कड़ी फटकार लगाई. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HighCourt) ने तल्ख टिपणी करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) से पूछा सवाल कि अगर आपके पास वैक्सीन नहीं है तो घोषणाएं क्‍यों (If there is […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved