एयरलिफ्ट में देरी…. सोमवार को रवाना होगी
पुणे। भारत में 13 और 14 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए देशभर में ड्राय रन हो चुका है, लेकिन वैक्सीन वितरण को लेकर ट्रांसपोर्टेशन में 2 दिन की देर हो गई है। पहले ट्रांसपोर्टेशन का काम गुरुवार-शुक्रवार को किया जाना था, लेकिन अब यह सोमवार से शुरू होगा।
इसके पहले ट्रांसपोर्टेशन में देरी को लेकर इस तरह की खबरें आ रही थी कि सरकार और सीरम इंस्टिट्यूट के बीच वैक्सीन की कीमत को लेकर कुछ मतभेद उत्पन्न हुए हैं, लेकिन सीरम इंस्टिट्यूट के आदार पूनावाला ने इस तरह की किसी भी खबर को बेबुनियाद बताया और कहा कि वैक्सीन को लेकर सरकार से किसी तरह का समझौता या मोलभाव की खबरें गलत हैं। ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुछ प्रक्रिया का पालन किया जाना जरूरी है। इसके लिए एक-दो दिन लगते हैं। उधर पुणे एयरपोर्ट के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को भी किसी तरह की मूवमेंट नहीं हुई। हम अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार हैं।
200 रुपए प्रति डोज के हिसाब से पहले 10 करोड़ डोज सरकार को देंगे
पूनावाला ने घोषणा करते हुए बताया कि सरकार को कोविशील्ड की पहली 10 करोड़ डोज 200 रुपए प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी। इसके बाद कीमत में बदलाव हो सकता है। मार्केट में यह एक हजार रुपए प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध रहेगी। पूनावाला ने बताया कि उनकी कंपनी हर महीने पांच से छह करोड़ वैक्सीन की डोज तैयार कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved