• img-fluid

    पाकिस्तान आ रहे विमान से दो करोड़ का सोना भरा बैग चोरी

  • September 06, 2022

    कराची। आपने घरों से सोना चोरी होने की घटनाएं तो सुनीं होगी, लेकिन हवाई जहाज से चोरी (plane theft)  जैसी खबरें बहुत कम ही सुनी होगी, जी हां किन्‍तु ऐसा हुआ है। दुबई से कराची जा रही फ्लाइट (Dubai to Karachi flight) में एक पाकिस्तानी जौहरी के केबिन बैगेज से दो करोड़ रुपये का सोना चोरी हो गया।

    आपको बता दें कि पाकिस्तान के मोहम्मद मूनिस ने रविवार की दोपहर इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान 1,542 ग्राम सोना खो दिया। कराची में फ्लाइट लैंड के बाद प्लेन के क्रू मेंबर्स ने तलाश की लेकिन सोना बरामद नहीं किया जा सका। जौहरी ने बताया कि फ्लाइट के दौरान प्लेन के केबिन में रखे बैग में डेढ़ किलोग्राम सोना गायब हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने फ्लाइट के दौरान लापता सोने के बारे में केबिन क्रू को सूचित किया।

    वहीं पीड़ित ने बताया कि प्लेन के लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने चोरी हुए सोने की तलाश में यात्रियों की शत-प्रतिशत स्कैनिंग की, लेकिन फ्लाइट के दौरान चुराया गया सोना बरामद नहीं हो सका। रिपोर्ट में एयरलाइन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। यात्री ने पहले ही पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों को सोना लाने के बारे में सूचित कर दिया था।



    सूत्रों के मुताबिक, यात्री कानूनी रूप से निर्यात किए गए आभूषणों की आधी कीमत सोने के रूप में वापस ला रहा था। सोना का स्वामित्व कराची के नौरत्न ज्वैलर्स के पास था।ड्यूटी पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारियों ने अखबार को बताया कि यात्री रिपोर्ट के आधार पर विमान की विस्तृत तलाशी ली गई। अधिकारियों ने संकेत दिया कि चोरी दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्तान के समय हुई होगी लेकिन पीड़ित यात्री ने कहा कि फ्लाइट के दौरान सोने की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी और यह चोरी की गई। देश में चोरी की यह दूसरी असामान्य घटना है।

    विदित हो कि इससे पहले पाकिस्तान में असामान्य चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक लग्जरी बेंटले कार को कराची से बरामद किया गया था. यह गाड़ी कथित तौर पर लंदन से चुराई गई थी, जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है।

    Share:

    चीन के सिचुआन प्रांत में में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, कई लोगों की मौत

    Tue Sep 6 , 2022
    बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत (China’s southwest Sichuan province) के लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक चीन भूकंप नेटवर्क (earthquake network) केंद्र के हवाले से बताया गया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved