कराची। आपने घरों से सोना चोरी होने की घटनाएं तो सुनीं होगी, लेकिन हवाई जहाज से चोरी (plane theft) जैसी खबरें बहुत कम ही सुनी होगी, जी हां किन्तु ऐसा हुआ है। दुबई से कराची जा रही फ्लाइट (Dubai to Karachi flight) में एक पाकिस्तानी जौहरी के केबिन बैगेज से दो करोड़ रुपये का सोना चोरी हो गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के मोहम्मद मूनिस ने रविवार की दोपहर इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान 1,542 ग्राम सोना खो दिया। कराची में फ्लाइट लैंड के बाद प्लेन के क्रू मेंबर्स ने तलाश की लेकिन सोना बरामद नहीं किया जा सका। जौहरी ने बताया कि फ्लाइट के दौरान प्लेन के केबिन में रखे बैग में डेढ़ किलोग्राम सोना गायब हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने फ्लाइट के दौरान लापता सोने के बारे में केबिन क्रू को सूचित किया।
वहीं पीड़ित ने बताया कि प्लेन के लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने चोरी हुए सोने की तलाश में यात्रियों की शत-प्रतिशत स्कैनिंग की, लेकिन फ्लाइट के दौरान चुराया गया सोना बरामद नहीं हो सका। रिपोर्ट में एयरलाइन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। यात्री ने पहले ही पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों को सोना लाने के बारे में सूचित कर दिया था।
विदित हो कि इससे पहले पाकिस्तान में असामान्य चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक लग्जरी बेंटले कार को कराची से बरामद किया गया था. यह गाड़ी कथित तौर पर लंदन से चुराई गई थी, जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved