img-fluid

सब्जी व्यापारी को चाकू मारकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

February 06, 2024

सीरियल लूटपाट करने वालों की भी तलाश

इंदौर। चोइथराम मंडी के पास पिछले दिनों एक सब्जी व्यापारी को चाकू मार कर लूटने वाले दो बदमाशों को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गत दिवस भंवरकुआं क्षेत्र में सुबह एक सब्जी व्यापारी को दो बदमाशों ने चाकू मारकर उससे एक मोबाइल तथा कुछ रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से निकाले गए फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को पकड़ा है। इनमें एक लुटेरा अरबाज और उसका दोस्त शामिल है। यह दोनों ही खजराना के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन्होंने कनाडिय़ा, खजराना, भंवरकुआं क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल बरामद कर लिया है। उधर पुलिस एक ही दिन में सीरियल लूटपाट करने वाले बदमाशों को तलाश रही है। पुलिस को इस मामले में भी कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसका जल्दी पुलिस खुलासा करेगी। आरोपियों को पकडऩे में थानेदार जितेंद्रकुमार, आरक्षक कमलेश चौरे, शैलेंद्र चतुर्वेदी और विनीत राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रही। अधिकारियों द्वारा टीम को नकद इनाम भी दिया जाएगा।

Share:

MP: हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग; दो किलोमीटर दूर तक भूकंप जैसे झटके

Tue Feb 6 , 2024
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले (Harda district) से एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में अचानक विस्फोट (blast) की खबर सामने आ रही है। शहर में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग (massive fire) लग गई। फैक्ट्री में पटाखों के लिए रखे बारूद में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved