• img-fluid

    ओडिशा के दो कोरोना पेसेंट की बस्तर में मौत, कोरापुट प्रशासन ने शव लेने पल्ला झाड़ा

  • September 16, 2020

    जगदलपुर| बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में आज ओडिशा के रहने वाले दो कोरोना पेशेंट की मौत हो गई| उनके परिजन शव अपने साथ ओडिशा ले जाना चाहते थे| स्थानीय प्रशासन ने जब कोरापुट प्रशासन से इसके लिए अनुमति मांगी तो वहां के जिला प्रशासन ने शव को लेने से साफ मना करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया|

    बस्तर जिला प्रशासन ने ओडिशा के कोरापुट प्रशासन को मृतक के घर तक शव पहुंचाने की भी बात कही लेकिन अब तक किसी प्रकार का जवाब कोरापुट प्रशासन की तरफ से नहीं आया है|

    आज मेडिकल कॉलेज में 2 मरीजों की मौत हो गई इनमें से एक पुरुष मरीज जैपुर का रहने वाला है तो दूसरी महिला संक्रमित मृतक कोटपाड़ की रहने वाली है|

    दोनों मृतक के परिजन शवों को होम टाउन भिजवाने की मांग की ताकि वाहा उनका अंतिम संस्कार किया जा सके| परिजनों की मांग पर बस्तर जिला प्रशासन ने शवों को भेजने की व्यवस्था भी कर दी| बकायदा जिला प्रशासन द्वारा कोरापुट प्रशासन से संपर्क किया मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला है|वहां के प्रशासन ने तो शवों के लेने से इंकार भी कर दिया|

    कोरापुट कलेक्टर श्री पाढ़ी से बात करने पर उन्होंने कहा कि एसओपी के तहत कार्यवाही की जा रही है|शवों को लाना उचित नहीं होगा इसलिए प्रयास यही किया जा रहा है कि शवों को परिजनों की मौजुदगी में बस्तर में ही दफना दिया जाए|उन्होंने कोरोना से मरने वाले एक संक्रमित की जानकारी होने की बात कही|

    Share:

    अन्ना आंदोलन को था बीजेपी-आरएसएस का समर्थन, प्रशांत भूषण का दावा

    Wed Sep 16 , 2020
    नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि साल 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले 2011 में देश में जो भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन हुआ था उसे बीजेपी और आरएसएस का समर्थन प्राप्त था. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत भूषण ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved