इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के दो पदाधिकारियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. दोनों कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विपक्षी पार्टी के इंदौर दफ्तर में गर्मजोशी से स्वागत करने पर दो कांग्रेस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है.
कांग्रेस ने इंदौर शहर इकाई अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा (Surjit Singh Chadha) और जिला इकाई अध्यक्ष सदाशिव यादव (Sadashiv Yadav) पर कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत यहां आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान कैलाश विजयवर्गीय 12 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस ऑफिस गए थे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ.
कांग्रेस के इंदौर कार्यालय में सुरजीत सिंह चड्ढा और सदाशिव यादव ने विजयवर्गीय का स्वागत किया था. इंदौर में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों को चाय और नाश्ते पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया. उन्हें गुलदस्ता भी दिया गया था. कांग्रेस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति का गांधी भवन में स्वागत किया जा रहा है, जिसने मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की और इंदौर की जनता से वोट देने का अधिकार छीनकर शहर को देश-विदेश में शर्मसार किया.
कांग्रेस ने दोनों पदाधिकारियों को लेकर ये नोटिस 20 जुलाई को दिया है, जो सोमवार (29 जुलाई) को सामने आया है. सुरजीत सिंह चड्ढा और सदाशिव यादव से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया. इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान दोनों अपने पदों से निलंबित रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved