img-fluid

होटल में खाने के बिल को लेकर दो कांगे्रसी नेता भिड़े

January 28, 2025

सभा के लिए रुके थे, खाने का बिल बढ़ा तो बोले-खुद भरो

इंदौर। महू (Mhow) में होने वाली सभा की तैयारियों के लिए कई नेताओं (Leaders) को शहर कांग्रेस (City Congress) ने यहां होटलों (hotel) में ठहराया था। एक वरिष्ठ नेता के खाने का बिल (food bill) बढ़ा तो स्थानीय कांग्रेस के नेता नाराज हो गए और कह दिया कि अब खाने का बिल खुद ही भरो। दोनों नेताओं के बीच तनातनी अभी भी जारी है और होटल का बिल भी बाकी है।



कल महू में सभा के दौरान ये वाकया कांग्रेसी एक-दूसरे को चटकारे लेकर सुनाते रहे। बताया जा रहा है कि पास ही के जिले के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक को इंदौर के एमजी रोड क्षेत्र की एक होटल में ठहराया गया था। उन्हें महू में हुई सभा को लेकर कई जवाबदारियां दी गई थीं। कहा तो यह भी जा रहा है कि उक्त नेता का इंदौर में भी घर है, लेकिन घर में न ठहरकर वे होटल में ठहरे। इसकी व्यवस्था स्थानीय कांग्रेस संगठन द्वारा की गई थी। ठहरना तो ठीक था, लेकिन नेताजी ने बैठक तो कहीं किसी नेता को मिलने होटल बुलाया और खाने का बिल बढ़ते गया। जब होटल संचालक ने कहा कि नेताजी का खाने का बिल ज्यादा बए़ गया है तो संगठन के एक नेता उन पर नाराज हुए, जिन्होंने उन्हें ठहराया था और कहा कि अब बिल ज्यादा है तो आप ही भरो। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। उन्होंने यह तक कह दिया कि आपको तो हमने होटलमें ससम्मान ठहराया है, न कि यहां पार्टी करने के लिए। आपका घर भी इंदौर में हैं, आप वहां भी रूक सकते थे। फिलहाल तो दोनों नेताओं के बीच मामला ठंडा हो गया है, लेकिन बिल अभी भी बाकी है और जैसे ही इसकी खबर दूसरे नेताओं को लगी वे इस पर चटकारे लेते रहे।

Share:

लोकसभा चुनाव की हार के लिए पटवारी ने मांगी माफी

Tue Jan 28 , 2025
मध्यप्रदेश में कांग्रेस निजी क्षेत्र से करवाएगी जातिगत जनगणना इंदौर । मध्यप्रदेश (MP) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में प्रदेश में कांग्रेस की हार के लिए माफी (apologized) मांगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved