नई दिल्ली। देश में बीयर (beer) बेचने वाली प्रमुख कंपनियां पिछले कई सालों से चूना लगाती आ रही हैं। बीयर के हर एक घूंट की कीमत आपसे अधिक वसूली गई है और ये खेल भारत और विदेश की कंपनियों ने मिलकर खेला है। इसमें देश में बीयर बेचने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल यूनाइटेड ब्रूअरीज (UBL) की हैनिकन (Heineken) और डेनमार्क की कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) शामिल है। कंपनियों ने मौके का फायदा उठाते हुए बीयर की कीमतों को मनमाफिक ढंग से बढ़ाया।
विदित हो कि देश में शराब का कारोबार कई जटिल नियमों से चलता है। राज्य सरकारें इनकी कीमत और इन पर टैक्स दरें तय करती हैं। इसके लिए हर साल निर्णय लिए जाते हैं। मौजूदा मामले में कंपनियों ने एकदूसरे के साथ मिलजुल कर कीमत बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों से सौदेबाजी की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved