img-fluid

बीयर के दाम बढ़ाने पर दो कंपनियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना

September 25, 2021

नई दिल्ली। देश में बीयर (beer)  बेचने वाली प्रमुख कंपनियां पिछले कई सालों से चूना लगाती आ रही हैं। बीयर के हर एक घूंट की कीमत आपसे अधिक वसूली गई है और ये खेल भारत और विदेश की कंपनियों ने मिलकर खेला है। इसमें देश में बीयर बेचने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल यूनाइटेड ब्रूअरीज (UBL) की हैनिकन (Heineken) और डेनमार्क की कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) शामिल है। कंपनियों ने मौके का फायदा उठाते हुए बीयर की कीमतों को मनमाफिक ढंग से बढ़ाया।



इसी को देखते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को दोनों पर करीब 873 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। विदित हो कि इन कंपनियों के खिलाफ 2018 में पड़े छापों के बाद से आयोग मामले की जांच कर रहा था। बता दें कि अनहाईजर ने भारत में सबमिलर कंपनी का काम संभालने के बाद बाकी कंपनियों द्वारा कार्टेल बनाकर बीयर की कीमतें बढ़ाने की आशंका आयोग के समक्ष जताई थी। वहीं यूबीएल पर 752 करोड़ और कार्ल्सबर्ग पर 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने जांच में सहयोग किया इसलिए जुर्माने की राशि कम की गई। कार्ल्सबर्ग के महानिदेशक नीलेश पटेल पर 17.48 लाख और यूबीएल के सेल्स प्रमुख किरण कुमार पर 4.79 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

विदित हो कि देश में शराब का कारोबार कई जटिल नियमों से चलता है। राज्य सरकारें इनकी कीमत और इन पर टैक्स दरें तय करती हैं। इसके लिए हर साल निर्णय लिए जाते हैं। मौजूदा मामले में कंपनियों ने एकदूसरे के साथ मिलजुल कर कीमत बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों से सौदेबाजी की।

Share:

इस एक्ट्रेस का बेडरूम वीडियो हो रहा वायरल, हाई स्लिट ड्रेस में दिखा रही थीं ऐसी अदाएं

Sat Sep 25 , 2021
मुंबई। साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) की हसीन एक्ट्रेस(Actress) मालविका शर्मा (Malvika Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं और सुपर फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं. मालविका (Malvika Sharma) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. मालविका (Malvika Sharma) अपने फिगर का खास ख्याल रखती हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved