देश

भीलवाड़ा में दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला

भीलवाड़ा: जोधपुर के सूरसागर में हुए उपद्रव का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि भीलवाड़ा में रविवार शाम को दो समुदाय आमने-सामने हो गए. उसके बाद वहां भी देर रात का बवाल मचा रहा. आक्रोशित भीड़ ने रात को भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाने का घेराव कर लिया. थाने पर जमा हुई भीड़ को देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले एक युवक को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भीलवाड़ा शहर के जिला अस्पताल में स्थित एक पार्क में शाम को मामूली बात को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में उलझ गए. उसके बाद देखते ही देखते भीलवाड़ा में माहौल गरमा गया. घटना की जानकारी के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भीमगंज थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने थाने के बाहर बैठकर काफी समय तक धरना भी दिया.


वहीं कुछ समय के लिए दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत का आरोप है कि सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया. अस्पताल में स्थित पार्क में संघ स्थान पर प्लानिंग के साथ कुछ लोग बैट बॉल लेकर आए और शाखा वालों से मारपीट की. इसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है. यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगामी दिनों में भीलवाड़ा बंद किया जाएगा.

मौके के हालात देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को तीतर- बीतर करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, सीओ सिटी अशोक जोशी और सीओ सदर श्याम सुंदर सहित शहर के सभी थानों का पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने कई कई घंटों की समझाइश की तब कहीं जाकर बवाल शांत हुआ.

Share:

Next Post

मॉनसून लगातार बढ़ रहा आगे: इस सप्ताह देश के 11 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Mon Jun 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मॉनसून (Monsoon) की बारिश (Rain) महाराष्ट्र (Maharashtra) को तरबतर के लिए तैयार है। खबर है कि इस सप्ताह पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने जा रही है। साथ ही IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल (Kerala) समेत कई राज्यों (Many states) में भी पांच दिनों तक बारिश की संभावनाएं […]