img-fluid

दो कॉलेजों ने मुस्लिम युवकों को दी इंट्री, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया गरबा रद्द

October 02, 2022

प्रिंसिपल की थाने में शिकायत
इन्दौर।  शहर में मुस्लिम युवकों (Muslim Youths) को गरबा पंडाल (Garba Pandal) में इंट्री (Entry) को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। शहर के 2 कॉलेजों (Colleges) में मुस्लिम युवकों (Muslim Youths) को गरबा खेलने की अनुमति देने पर बवाल मच गया। बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं को इस बात की खबर लगते ही दोनों कॉलेजों में जाकर प्रवेश पत्र की जांच की तो आयोजकों ने गरबा ही रद्द कर दिया।


बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि छत्रीपुरा थाना (Chhatripura Police Station) स्थित आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज में शनिवार दोपहर 1 बजे गरबे का आयोजन रखा गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रवेश पत्र देखे तो उसमें कई मुस्लिम युवाओं को गरबा में शामिल होने की बात सामने आई, जिसके चलते कॉलेज प्रिंसिपल ने गरबा ही बंद कर दिया। प्रिंसिपल को पहले ही चेतावनी दी थी कि गरबा पंडाल में किसी भी मुस्लिम युवक को प्रवेश नहीं दिया जाए। कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तरह वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में भी शनिवार दोपहर को गरबा हो रहा था। इसमें तो मुस्लिम युवक गरबा खेलते रहे। बजरंग दल जिला मंत्री पप्पू कोचले और विजय कालखोर ने बताया कि कॉलेज के गरबा में मुस्तफा और बुरहानउद्दीन को गरबा खेलते पाया गया। इनके प्रवेश को लेकर कॉलेज संचालक से बात की तो पहले तो कॉलेज ने मना कर दिया कि इन युवकों को हम नहीं पहचानते। प्रवेश पत्र दिखाने के बाद में माफी मांगने लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।


नंदलालपुरा सब्जी मंडी गरबा पंडाल में भी छेड़छाड, तीन किए पुलिस के हवाले
नंदलालपुरा सब्जी मंडी गरबा पंडाल में तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। इसके चलते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। शादाब पिता मोहम्मद शाकिर निवासी 73, साउथ तोड़ा, रेहान पिता रफीक कुरैशी निवासी महल कचहरी जूनी इंदौर, दानिश पिता मकसूद नागौरी निवासी लोहारपट्टी मल्हारगंज को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इस मौके पर विपिन राठौर, तेजसिंह राठौर, ईश्वर प्रजापत, रूपेश पाल, पिंटू जोशी, शुभम वर्मा, योगेश जोशी, काव्य वर्मा सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:

भाजपा की विशेष बैठक से इंदौर के दोनों मंत्री बाहर

Sun Oct 2 , 2022
कल की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी आज इंदौर पहुंचे,तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे इन्दौर। भाजपा की कल भोपाल के पास रातापानी में हुई कोर ग्रुप की विशेष बैठक में इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर को नहीं बुलाया गया। बताया गया कि कुछ खास मंत्रियों को ही बैठक में एंट्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved