img-fluid

कटनी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, कई ट्रेनें प्रभावित

December 12, 2022

कटनी। जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर रेल खंड (Katni-Maihar Rail Section of Jabalpur Division) पर कटनी से लगभग 27 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे रविवार रात पटरी से उतर गये, जिससे डाउन दिशा की ओर गाड़ियों का परिचालन पर असर (effect on train operation) पड़ा। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे के अमले ने ट्रैक क्लीयर (track clear) करने का काम शुरू कर दिया, जो देर रात तक चला।



अधिकारिक जानकारी के अनुसार पूना से चलकर जबलपुर से कटनी होकर रंगिया जा रही मालगाड़ी रविवार की रात लगभग 21.30 बजे मेन लाइन से डाउन लाइन पर आ रही थी। इसी दौरान उक्त मालगाड़ी के 06 और 07 नम्बर के कोच पटरी से उतर गए। तुरन्त मालगाड़ी को रोक कर रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया। इस दुर्घटना से जबलपुर से लखनऊ जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस, को कटनी साउथ मे तथा गंगा कावेरी ट्रेन नंबर 12669 को झुकेही स्टेशन पर रोका गया। दुर्घटना के बाद रेलवे का दल स्थल पर पहुंचा और ट्रैक सुधार का कार्य प्रारंभ किया। कटनी से पहले पकरिया रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई। चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 को दूसरे मार्ग से निकाला। वहीं लगभग रात 12:30 बजे तक ट्रैक क्लियर कर दिया गया, जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो गया।

 

 

Share:

Swapna Shastra: आपके सपने में भी आती है छिपकली? तो हो जाएं सतर्क, इस बात का देती है संकेत

Mon Dec 12 , 2022
नई दिल्‍ली। सपने (Dreams) तो हम सभी लोग देखते हैं कुछ सपने देखने में अच्छे होते हैं लेकिन उनका मिलने वाला परिणाम बुरा होता हैं, वहीं कुछ सपने देखने में बुरे होते हैं परंतु उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है सपनों का परिणाम जानकर ही हमें मालूम पड़ता है जो सपना हमने देखना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved