जबलपुर। उड़ीसा में तकनीकी कारणों से गंभीर रेल हादसे की खबर अभी सभी जगह सुनी जा रही थी, इस बीच पमरे अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर रेल हादसे हो गये। इसमें जहां कटनी के एनकेजे में मालगाडी का इंजन पटरी से उतर गया तो वहीं थाना शहपुरा के भिटौनी रेलवे स्टेशन के समीप पेट्रोलियम पदार्थो के स्टॉक करने वाले डिपो के गेट पर एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। जिसकी जानकारी लगते ही जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हूटर बजने लगे। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने मौके पर बचाव दल रवाना किया। बीती रात उस दौरान रेलवे के गलियारों में हडकंप मच गया जब अचानक से दुघर्टना की सूचना देने वाले हूटर बजने लगे। इसी बीच रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई कि भिटौनी स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो के गेट पर एलपीजी गैस से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गये। गैस फै क्टरी में मालगाड़ी गैस खाली करने जा रही थी।
मौके पर राहत यान पहुंचा, जिसके बाद तमाम बचाव कार्य किये गये। यह अच्छी बात रही कि जान माल की हानि नहीं हुई। जिस जगह मालगाडी के डिब्बे पटरी से उतरे थे, वहां जरूरी सुधार कार्य रात में पूरा कर लिया गया था। रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस हादसे के कारण फिलहाल रेलवे यातायात प्रभावित नही हुआ है। इसके पहले मंगलवार की शाम पांच बजकर पंद्रह मिनट पर एनकेजे के पास मालगाडी का इंजन पटरी से उतर गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार कटनी से झलवारा जा रही मालगाड़ी का इंजन ट्रेक बदलने वाले पाइंट पर पटरी से उतर गया। सूचनी मिलते ही रेलवे के तकनीकी विभाग सहित एआरटी मौके पर पहुंचे दल ने रेस्क्यू आपरेशन किया। रात आठ बजे के आस-पास इंजन को पटरी पर लाये गया जिसके बाद मालगाड़ी को आगे की तरफ रवाना किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved