• img-fluid

    Pakistan के पंजाब प्रांत में अब ईशनिंदा का आरोप दो ईसाई युवकों पर, मामला दर्ज

  • February 18, 2021


    लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) में दो ईसाई युवकों के खिलाफ (Christian youth accused ) ईशनिंदा (blasphemy) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक आसिम इफ्तिखार (Superintendent of Police Asim Iftikhar) ने यहां पत्रकारों को बताया, ” लाहौर में मॉडल टाउन पुलिस ने दो ईसाई युवकों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता (PPC) की धारा 295-ए, 295-बी और 295-सी के तहत मामला दर्ज किया है।”



    उन्होंने बताया, ” हम संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मार रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” इफ्तिखार ने यह भी बताया कि इलाके में कानून एवं व्यवस्था अब नियंत्रण में हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, शिकायतकर्ता छात्र हारून अहमद ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने धर्म पर चर्चा के दौरान ईशनिंदा की है।

    उन्‍होंने बताया कि धारा 295-सी के तहत फांसी हो सकती है जबकि 295-बी के तहत उम्र कैद की सजा, वहीं 295ए के तहत 10 साल तक के दंड का प्रावधान है। बतादें कि पाकिस्तान का ईशनिंदा कानून और उनमें सज़ा का प्रावधान बेहद सख्त माना जाता है। ईशनिंदा के आरोपी अपनी पसंद का वकील रखने से भी महरूम हो जाते हैं, क्योंकि अधिकतर अधिवक्ता ऐसे संवेदनशील मामले अपने हाथ में लेने से मना कर देते हैं।

    Share:

    President बनते हीTrump की तरह Biden का भी सैन्‍य अड्डों पर फोकस, America कर रहा ये तैयारी

    Thu Feb 18 , 2021
      वाशिंगटन । अमेरिका (America) का जो बाइडन प्रशासन (Biden Administration) चीन-रूस (China-Russia) को ध्यान में रखकर, पश्चिम एशिया के खतरों को देखते हुए एक बार फिर नए सिरे से सेना की तैनाती को दूरुस्त करने पर काम कर रहा है। उसका मकसद है कि अमेरिका की ताजा विदेश नीति के लिहाज से अपनी सेना, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved