टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। टीकमगढ़ (Tikamgarh) एवं शिवपुरी (Shivpuri) फेमिली कोर्ट (Family Court) में पदस्थ दो प्रधान न्यायाधीश देशराज बोहरा (Deshraj Bohra) और शिवचरण पांडेय (Shivcharan Pandey) का कोरोना (Corona) की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया है। दोनों का ग्वालियर (Gwalior) में इलाज चल रहा था।
प्रधान न्यायाधीश देशराज बोहरा (Deshraj Bohra) टीकमगढ़ फेमिली कोर्ट (Family Court) में पदस्थ थे। कोरोना संक्रमित (Corona Infection) होने पर उनको ग्वालियर में भर्ती कराया गया। जहां कल दम तोड़ दिया। इसी तरह प्रधान न्यायाधीश शिवचरण पांडेय (Shivcharan Pandey) शिवपुरी फेमिली कोर्ट (Family Court) में पदस्थ थे। कोरोना संक्रमित होने पर उनका उपचार भी ग्वालियर में चल रहा था। दोनों कोरोना से हार गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved