img-fluid

आइफोन 12 सीरीज में एपल ला रहा दो सस्ते मॉडल, जानिए कब हो सकते हैं लॉन्च

September 04, 2020

 मुंबई । आइफोन 12 सीरीज को लेकर कई बार लीक्स रिपोर्ट और डीटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब बताया जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। जिसमें 2 बेसिक मॉडल्स होंगे वहीं कंपनी दो हाई एंड आइफोन लॉन्च कर सकती है।

दो सस्ते मॉडल होंगे लॉन्च : एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस बार छोटी स्क्रीन के साथ दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें 5.4 इंच और 6.1 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स हो सकते हैं। ये दोनों ही फोन सीरीज के दूसरे मॉडल की तुलना में सस्ते हो सकते हैं। लेकिन इनकी कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लॉन्च होंगे दो हाई एंड आईफोन : कंपनी 12 सीरीज में बेसिक मॉडल्स के साथ दो हाई एंड मॉडल भी लेकर आ रही है। इनका साइज 6.1 इंच और 6.7 इंच हो सकता है। इनमें पहले से बेहतर डिस्प्ले दी जाएगी। 6.7 इंच वाला मॉडल इस पूरी लाइन अप का सबसे बड़ा मॉडल होगा। दावा है यह कंपनी का भी अभी तक का सबसे बड़ा मॉडल होगा।

मेड इन इंडिया होगा आइफोन 12 : पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में के अनुसार एप्पल आइफोन 12 लाइनअप भारत में ही बनाएगी। कंपनी आइफोन का मेड इन इंडिया मॉडल अपने बेंगलुरु के प्लांट में तैयार करेगी और इसकी सेल अगले साल शुरू हो सकती है। भारत में फोन का प्रोडक्शन होने के चलते नए मॉडल्स की कीमत में भी कमी आ सकती है। भारत में आइफोन  12 का प्रोडक्शन अक्टूबर, 2020 से शुरू किया जा सकता है।

Share:

चीन का टॉप सीक्रेट लीक... गलवान घाटी में मारे गए थे इतने सैनिक

Fri Sep 4 , 2020
– नाम-पते के साथ पूरी लिस्ट वायरल बीजिंग। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प में चीन के 75 सैनिक मारे गए थे, जबकि इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। चीन लगातार इस बात पर पर्दा डालता रहा और सच्चाई छिपाता रहा, लेकिन अब चीन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved