सिरोंज। बिजली वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कई बार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ईन दुर्घटनाओं से भी जिम्मेदार अधिकारी किसी भी तरह की सीख लेते हुए नजर नहीं आ रहा है। मवेशियों की बिजली लाइनों से करंट लगने कारण लगातार हो रही है। पोलों में भी करंट फैलने से कई व्यक्ति भी घायल हो रहे हैं, उनको उनकी भी मृत्यु हो जाती है। लगातार शिकायतें आने के बाद भी लापरवाही में सुधार करने का काम नहीं किया जा रहा है, बिजली वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण बड़ी दुर्घटना घटित हो जाएगी शायद इसी तरह की घटना होने का इंतजार बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी कर रहे है,तभी तो इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved