• img-fluid

    उत्तर प्रदेश में पहली बार मिले कोविड-19 के कप्पा वैरिएंट के दो केस, एक मरीज की मौत

  • July 09, 2021

    नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट के बाद अब कप्पा वैरिएंट (Kappa Variant) का पहली बार (First time) पता चला है । संत कबीरनगर (Kabeernagar) में एक मरीज (Patient) कप्पा वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया । 66 साल के इस मरीज की मौत (Death) हो चुकी है । यह मरीज जून में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था ।


    लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आए 109 सैंपल्स में से 107 में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जबकि दो मामलों में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है ।
    जब राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर कम होती दिख रही है, तब ऐसे वैरिएंट मिलने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि डेल्टा, अल्फा और कप्पा जैसे वेरिएंट अधिक संक्रामक होते हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है, क्योंकि राज्य हाल ही में लॉकडाउन प्रतिबंधों से बाहर आया है ।

    Share:

    अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर तालिबान का कब्जा, सैनिकों को भी खदेड़ा

    Fri Jul 9 , 2021
    काबुल। अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से वापस लौटने के बाद तालिबान का आतंक चरम पर पहुंच गया है। चरमपंथी संगठन ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने अफगानिस्तान के करीब 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा लिया है। इसमें ईरान से लगते सीमांत इलाके भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से सैनिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved