भोपाल। बीती देर रात पांच नंबर स्टॉप के चौराहे पर दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई है। दोनों लग्जरी कारें होने के कारण दोनों में एयर बैग थे, लिहाजा किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है। देर रात राहगीरों की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब तक दोनों कारों में सवार लोग जा चुके थे। थाना पुलिस के अनुसार स्कॉपियो (एमपी-15-सीबी-4849) का इनोवा (एमपी-04-टीए-7241) से देर रात टक्ककर हुई है। टक्कर आमने-सामने से हुई है, जिससे दोनों कारों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवहन विभाग की वेबसाईट के अनुसार स्कॉर्पियो रामभरोसे यादव पिता चैन सिंह यादव निवासी राहतगढ़ जिला सागर के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं इनोवा जेके रोड, मिनाल रेसीडेंसी निवासी अनिल कुमार पिल्लई पिता केजी पिल्लई के नाम से रजिस्टर्ड है। हालांकि दोनों कारों में कुल कितने लोग सवार थे, ये लोग कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे इसका पता फि लहाल हबीबगंज पुलिस को भी नहीं है। पुलिस ने कहा फि लहाल किसी अस्पताल से पीएमएलसी भी नहीं मिली है। ऐसे में कार मालिकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रह है। बताया जाता है कि एक कार ट्रेवल्स में चलती है, जबकि स्कॉर्पियो किसी नेता के समर्थक की बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved