• img-fluid

    नागपुर-मुंबई समृद्धि हाइवे पर आपस में टकराई दो कारें, हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत

  • June 29, 2024

    जालना (Jalna) । महाराष्ट्र के जालना (Jalna) से गुजर रहे समृद्धि हाइवे (Samruddhi Highway) पर भीषण हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

    जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 11 बजे जालना इलाके में समृद्धि हाइवे पर कदावंची गांव के पास चैनल नंबर 371 मुंबई कॉरिडोर एरिया में हुआ है. यहां एक आर्टिगा कार नागपुर से मुंबई जा रही थी, उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से उसकी टक्कर हो गई, जो रॉन्ग साइड से आ रही थी. घटना के बाद 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए हैं.


    घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि हाइवे पुलिस और तालुका जालना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों कारों को साइड में किया. पुलिस ने घायलों को जालना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

    जालना सरकारी अस्पताल के डॉक्टर उमेश जाधव ने बताया कि जो 4 लोग घायल हैं, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है, जिसमें से व्यक्ति गंभीर होने के कारण छत्रपति संभाजीनगर भेजा गया है. इसके 15 मिनट बाद और तीन घायलों को लाया गया, जिसमें दो लोग गंभीर थे, उन्हें भी छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.

    एक घायल को अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में रखा गया है. उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. इसके अलावा 6 और मरीजों को जालना अस्पताल में लाया जा रहा है. 7 यात्रियों की मौत हुई है, इसकी जानकारी एंबुलेंस वाले डॉक्टरों ने दी है.

    Share:

    Gaza : इस्राइल ने राफा में विस्थापितों के शिविर पर बमबारी कर 11 फलस्तीनियों की जान ली

    Sat Jun 29 , 2024
    गाजा। गाजा (Gaza) के सबसे दक्षिणी शहर पश्चिम राफा (Rafah) में बृहस्पतिवार रात को इस्राइल (Israel) ने विस्थापितों के तंबुओं (camp) पर बमबारी कर दी। हमले में करीब 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved