img-fluid

मऊ में हुई दो बसों की टक्कर, 4 की मौत, 12 से अधिक घायल

March 04, 2022

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau of Uttar Pradesh) में शुक्रवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। थाना हलधरपुर अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा (Dharmagatpur Ratanpura) के पास शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब सवारियों की भरी दो प्राइवेट बसों (two private buses) की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। भीषण दुर्घटना में मौके पर ही बस में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गया। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले (Superintendent of Police Sushil Ghule), अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मृतकों का शव पुलिस ने कब्जे में है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस एक-दूसरे में जा घुसी थी। पुलिस प्रशासन (police administration) ने किसी तरह से मशीन से कटवा कर बस को अलग किया, तब जाकर फंसे घायल लोग बाहर निकल पाए।


पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उसके अनुसार पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। यह दुखत खबर सुनकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है।

मृतकों की शिनाख्त 40 वर्षीय नाजिर निवासी सवरा जनपद बलिया, 46 वर्षीय राजू तिवारी निवासी बलिया, 50 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गोविंदपुर जनपद गाजीपुर तथा 49 वर्षीय सदानंद राजभर निवासी सराय भारती रसड़ा जनपद बलिया के रुप में किया गया है। जबकि घायलों में 40 वर्षीय पूजा सिंह निवासी कंसो मऊ, 45 वर्षीय लल्लन चौहान निवासी कटिहारी रसड़ा जनपद बलिया, 42 वर्षीय पवन कुमार निवासी कंसो जनपद बलिया, बस का खलासी 40 वर्षीय विजय शंकर सिंह निवासी कंसो जनपद बलिया समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

Share:

  • एयर इंडिया ने बदला दुबई उड़ान का शेड्यूल

    Fri Mar 4 , 2022
    – 28 मार्च से हर सोमवार इंदौर से दुबई और हर शनिवार दुबई से इंदौर फ्लाइट चलेगी – लंबे समय से बंद 23 मार्च के बाद की बुकिंग खोली, अब हर सोमवार इंदौर से फ्लाइट दुबई जाएगी और हर शनिवार दुबई से इंदौर वापस आएगी – अभी हर बुधवार चलती है फ्लाइट इंदौर। इंदौर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved