छतरपुर। जिले के हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम खुशीपुरा में बीती रात दो बैल आपस में झगड़ते समय एक लगभग 30 फिट गहरे सूखे कुएं में जा गिरे, जिन्हें सोमवार सुबह के समय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा बनवाए गये इस बिना मुंडेर वाले कुंए में अक्सर इस तरह के हादसे होने का डर बना रहता है लेकिन किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कराठा अंतर्गत आने वाले ग्राम खुशीपुरा की प्राथमिक शाला के पास स्थित एक बिना मुंडेर वाले कुंए में बीती रात दो बैल आपस में झगड़ते समय गिर गये थे लेकिन रात का समय होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें सुबह के समय बाहर निकालने का निर्णय लिया। सुबह बैलों को बचाने के लिये ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया और रस्सियों के सहारे बैलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस रेसक्यू में खुशीपुरा निवासी बृजकिशोर, कमलेश कुशवाहा, रामस्वरूप अहिरवार, हजारी लाल कुशवाहा आदि का विशेष सहयोग रहा। (हि.स.)