कोलकाता । पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में बड़ी घटना होना सामने आया है. यहां BSF के दो जवानों ने एक-दूसरे को गोली (fire) मार दी. इस घटना में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि ये घटना आज सुबह मुर्शिदाबाद जिले के 177 नंबर बटालियन के काकमारी कैंप में हुई. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक दोनों जवानों के नाम एसएस शेखर और जॉनसन टोपो बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि घटना के पहले सोमवार को सुबह दोनों जवानों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इसके तुरंत बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. बीएसएफ ( BSF)के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों जवानों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते दिन रविवार को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) मेस में एक जवान ने गुस्से में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गोली चलाने वाले जवान सहित 5 जवानों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया था. गोली चलाने वाले आरोपी जवान की पहचान सत्तेप्पा के रूप में हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved