जबलपुर। थाना गढ़ा मे 27 वर्षीय कुमारी श्रिया मनवानी निवासी प्रेेमनगर आदित्य विहार गढा ने लिखित शिकायत की कि उसकी ईगल जींस जंक्सन नाम से गंजीपुरा में दुकान है। उसके पिता एवं माता का स्वर्गवास हो गया है। उसके स्व माता-पिता से ब्याज पर पैसा देने का लेनदेन होना कहकर उसे नवीन धारानी ने डराया धमकाया और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर उसे उठा लेने एंव जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण उसने एवं उसके भाई भावुक ने 5 लाख 50 हजार रूपये 1 अक्टूबर 22 को नवीन धारानी के घर पर दिये थे। कुछ डायरियां भी मिली हैं जिसमें नवीन के हस्ताक्षर है। नवीन धारानी ने उसके माता पिता को डरा धमकाकर 15 लाख 26 हजार रूपये की राशि वसूल की है जो डायरियों से प्रमाणित हो रहा है।
इस प्रकार नवीन धारानी लगभग 20 लाख 76 हजार ले लिये है। अनिल नागवानी जो नवीन धारानी का कर्मचारी ने उसके भाई को 20 सितंबर 22 को जब उसकी मां भर्ती थी तब एक लाख 50 हजार रूपये डरा धमकाकर मांग रहा था। अनिल नागवानी ने उसके भाई को धमकी दी डराया धमकाया और भाई से कोरे चैक जो कि बंधन बैंक के हैं ले लिये। रेखा असरानी ने उसकी मां जिनका स्वर्गवास हो गया है उन्हें ब्याज दर पर पैसा देना बताती है जो कि 3 लाख 50 हजार रूपये मांगती है। जिसपर बह रोज-रोज घर के सामने आकर गाली गलौज परेशान करती है जिस घर में उसकी शादी लगी है उन्हें भी बहुत परेशान करती है। जिसकी वजह से उसकी शादी टूट सकती है वह तथा उसका भाई सूदखोरों से परेशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved