• img-fluid

     ट्रैक्टर-ट्रक की भिंडत दो भाइयों की मौत

  • January 10, 2021

    ग्वालियर। बिलौआ थाना में रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन गृह भेज सड़क दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। 

    पुलिस के अनुसार, ग्राम इटायल डबरा के रहने वाले पिंटू (25) पुत्र महेन्द्रसिंह बघेल  और दिलीप (24) पुत्र गब्बरसिंह बघेल चचेरे भाई थे। रविवार को दोनों ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 32 एए 4811 से ग्वालियर धान लेने के लिए निकले थे। सुबह आठ बजे के करीब दोनों भाई बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिकरौदा तिराहे के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी 5894 ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही ट्रेक्टर पर बैठे पिंटू और दिलीप उछलकर सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहा ट्रक उनके ऊपर से निकल गया। ट्रक की चपेट में आकर पिंटू और दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को उठाकर विच्छेदन गृह पहुंंचाया। 

    मृतक के परिजनों ने सड़क पर ही चक्काजाम कर दिया और आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह जिद पर अड़े रहे। चार घंटे से भी ज्यादा समय तक चक्काजाम होने के कारण हाइवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया। बाद में मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता मिलने और अन्य मदद के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोल दिया। पुलिस सुरक्षा पहरा में दोनों शवों को इटायल रवाना कर उनका अंतिम संस्कार कराया। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

     

    Share:

    रसायन मिश्रित हरी साग सब्जी बिगाड़ सकती है सेहत

    Sun Jan 10 , 2021
    नगांव (असम) । कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कुछ व्यापारियों द्वारा रासायनिक द्रव्य का छिड़काव कर बाजार में साग सब्जी बेची जा रही है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। चिकित्सकों के परामर्श के बाद भी अगर रसायन मिश्रित साग सब्जी का सेवन हो रहा है तो यह सेहत के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved