रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen district of Madhya Pradesh) में तोते के चक्कर में दो सगे भाइयों ने एक 18 साल के युवक की निर्मम हत्या कर दी. घटना रायसेन के बाड़ी थाना इलाके की है. मृतक का नाम अमित यादव है. आरोपियों ने उसे मारकर उसकी लाश को नहर में छिपा दिया था. पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक 16 साल का नाबालिग है.
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय युवक अमित यादव (Amit Yadav) पिछले कुछ दिनों से गायब था. इस पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद ही अमित की लाश गांव की नहर से बरामद हुई. लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो दो सगे भाइयों द्वारा तोते के चक्कर में उसकी हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों (both brothers) को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में पता चला कि अमित एक खेत में बबूल के पेड़ पर पल रहे तोते को पकड़कर ले जा रहा था. जिसे लेकर अमित का गांव के ही दो सगे भाइयों अजय (16 वर्ष) और अनिल (21 वर्ष) से विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंचा और झगड़े के दौरान दोनों भाइयों ने अमित को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे अमित के सिर में चोट लगी और उसकी सिर फट गया. दोनों भाई यहीं नहीं रुके और एक पत्थर से दोनों भाइयों ने अमित के सिर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद आरोपियों ने अमित के शव को नहर में डालकर उसपर बड़े-बड़े पत्थर डालकर छिपा दिया. बाड़ी थाना प्रभारी एसपी सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से मामले को जल्दी सुलझा लिया गया. साथ ही इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग रहा. थाना प्रभारी (Station Incharge) ने बताया कि एक छोटी सी बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर ही आरोपी पकड़े जा सके. पुलिस ने मामले में धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved