• img-fluid

    अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार से सम्‍मानित हुए दिल्ली के दो भाई

  • November 14, 2021

    हेग। दिल्ली (Delhi) के रहने वाले दो सगे भाइयों विहान और नव अग्रवाल (Vihaan and Nav Agarwal) को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार (International Children’s Peace Award) दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार अपने घर में कूड़ा और प्रदूषण घटाने तथा पेड़ लगाने संबंधित परियोजना शुरू करने के लिए दिया गया है। नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्याथी (Kailash Satyarthi honored with Nobel Peace Prize) ने शनिवार को  हेग में दोनों भाइयों को ये पुरस्कार प्रदान किया।
    इस पुरस्कार के तहत दोनों भाइयों को पढ़ाई और देखभाल के लिए अनुदान और एक लाख यूरो यानी करीब 85 लाख रुपये का फंड मिलेगा जिसका आधा हिस्सा उनके प्रोजेक्ट को जाएगा।



    17 वर्षीय विहान और 14 वर्षीय नव ने बताया कि इस पुरस्कार और इससे मिली पहचान का इस्तेमाल वे अपने नेटवर्क और पूरे देश में और बाहर फैलाने के लिए करेंगे। विहान से पुरस्कार मिलने से एक दिन पहले एपी से कहा, हम पूरी दुनिया में शून्य कचरा उत्पादन चाहते हैं। और इसका अर्थ है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हर शहर, हर कस्बे और हर गांव तक ये संदेश पहुंचना चाहिए।
    दोनो भाइयों को कचरे को अलग करने और उसे रिसाइकिल करने संबंधी अपने ‘वन स्टेप ग्रीनर’ प्रोजेक्ट का विचार दिल्ली में 2017 में एक लैंडफिल साइट के टूटने और इस घटना के अगले दिन शहर के ऊपर प्रदूषण की चादर फैलने से आया। विहान ने कहा कि खराब हवा के कारण उन्हें अकसर घर के अंदर रहना पड़ता था। उनका वन स्टेप ग्रीनर प्रोजेक्ट अब 15 सौ से अधिक घरों, स्कूलों और ऑफिसों तक पहुंच चुका है।

    Share:

    अमेरिका : कैपिटल दंगा भड़काने के आरोप में ट्रंप के सलाहकार स्टीफन बैनन को हो सकती है जेल

    Sun Nov 14 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Former President Donald Trump in America) के साथ उनके समर्थकों की मुश्किलें भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में ट्रंप (Trump) द्वारा छह जनवरी को कैपिटल capitol (अमेरिकी संसद भवन american parliament building) में हुई हिंसा (Capitol Violence) के मामले में दस्तावेज पेश करने की मांग खारिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved