ग्वालियर। घर से बुधवार को एक्टिवा (Activa) लेकर निकले दो बालकों को अंधाधुंध गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर (tractor-trolley) ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर-ट्राली (tractor-trolley) से कुचलकर दोनों बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित घोसीपुरा रहमन नगर में रहने वाला रिहान (14 वर्ष) पुत्र राशिद और उसका पड़ोसी आलिम (15 वर्ष) पुत्र आरिफ बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब घर से नमाज पढऩे के लिए एक्टिवा लेकर निकले थे। बताया गया है कि दोनों बालक अभी रेलवे फाटक चांद मस्जिद घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने उनको सामने टक्कर मार दी। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर इतनी तेज थी कि रिहान और आलिम की मौके पर ही मौत हो गई। एक बालक के सिर के ऊपर से टै्रक्टर का पहिया निकल जाने के कारण सिर के चिथड़े उड़ गए। सड़क दुर्घटना का पता चलते ही राहगीर जमा हो गए। पुलिस भी तत्काल दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़कर थाने पहुुंचाया।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमरसिंह सिकरवार ने बताया कि एक्टिवा और ट्रैक्टर-ट्राली में आमने सामने की टक्कर हुई है। सड़क दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।