• img-fluid

    जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए दो धमाके, वायु सेना ने सभी सामान सुरक्षित होने का दावा किया

  • June 27, 2021

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बीती शाम CRPF के बंकर पर आतंकी हमले के बाद देर रात जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के टेक्निकल एरिया में दो धमाके हुए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट पहुंची और मुआयना किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ.


    एयरफोर्स ने दिया ये बयान

    एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्टेशन पर दो हल्के धमाके हुए हैं. एक धमाके से छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खुले इलाके में हुआ है. इन धमाकों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, आगे मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक ड्रोन के जरिए इन धमाकों को अंजाम दिया गया है.

    टेक्निकल एरिया के भीतर संदिग्ध ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम और आला पुलिस ऑफिसर पहुंचे.

    बीती शाम हुआ था हमला

    श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए CRPF के बंकर पर बम फेंका था. इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में रहे 3 राहगीर घायल हो गए थे, जिनमें से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.

     

    Share:

    FATF के फैसले पर पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने साधा भारत पर निशाना, कहा- कुछ ताकतों के दबाव में बने रहे ग्रे लिस्ट में

    Sun Jun 27 , 2021
    इस्लामाबाद। FATF के फैसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan’s Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) ने भारत (India) पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को एफएटीएफ (FATF ) की ग्रे लिस्ट (gray list) में बनाए रखने का कोई कारण नहीं था जबकि उसने अपेक्षा के 27 बिंदुओं में से 26 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved