कॉलेज के दीक्षांत समारोह में होगी अनुभवों की हिस्सेदारी
प्रधानमंत्री के सलाहकार, वैज्ञानिक राघवन, आईटी कॉलेज में 499 स्टूडेंट्स को डिग्रिया बाटेंगें
इंदौर। 9 नवम्बर मंगलवार (Tuesday) को देश की दो दिग्गज हस्तियां (Celebrities) अंतराष्ट्रीय इंजीनियरिंग आईआईटी इंदौर कॉलेज (IIT College) में मौजूद रहेंगी। प्रधान वैज्ञानिक सहित प्रधानमंत्री के सलाहकार आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिष्ठित भव्य दीक्षांत समारोह (Convocation) में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष बतौर शामिल रहेंगे।
इस समारोह के दौरान सम्मानित मंच से यह दोनों दिग्गज आईआईटी कॉलेज के 499 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां देकर सम्मानित करेंगे। आईआईटी कॉलेज के 9वें दीक्षांत समारोह में जहां भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के सलाहकार अमित खरे ( Amit Khare) अध्यक्षता करेंगे तो वहीं प्रधान वैज्ञानिक के सलाहकार प्रोफेसर के विजय राघवन (Vijay Raghavan) मुख्य अतिथि बतौर शामिल होंगे । डिग्री प्राप्त करने वालों में बीटेक, एमटेक, सहित पीएचडी की पूरी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें 2 गोल्ड मेडलिस्ट यानी स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी हैं। आईआईटी से डिग्री प्राप्त करने वालों में बीटेक इंजीनियरिंग ( B.Tech Engineering) स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक है। आईआईटी कॉलेज (IIT College) के अनुसार 270 छात्र व्यक्तिगत रूप से तो, बाकी ऑनलाइन मौजूद रहेंगे। यह दीक्षांत समारोह हाईब्रीड मोड (Hybrid Mode) पर किया जा रहा है, जिसे दुनिया में कहीं पर देखा जा सकेगा। डिग्री लेने वालों में 246 बीटेक ग्रेजुएट स्टूडेंट्स 111 पीएचडी स्टूडेंट्स, रिसर्च करने वाले एमएससी के 83 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved