एक ओर रूद्राभिषेक तो दूसरी ओर पूजन सामग्री बांटेंगे
इंदौर। श्रावण मास (Shravan Month) में इंदौर (Indore) की दो बड़ी विधानसभा दो बड़े आयोजन कांग्रेस (Congress) के विधायक और पूर्व विधायक द्वारा किए जा रहे हैं। कल एक नंबर विधानसभा में रूद्राभिषेक का बड़ा आयोजन होने जा रहा हैं तो दूसरा आयोजन पांच नंबर विधानसभा में होगा, जहां पटेल बिल्वपत्र, शिव चालीसा और रूद्राक्ष लेकर 5 लाख घरों में पहुंचेंगे।
एक नंबर विधानसभा में विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने तीन बड़े आयोजन रखे हैं। इसके पहले कांग्रेसियों द्वारा घर-घर जाकर पूजा में बैठने वालों का पंजीयन भी कर लिया गया है। शुक्ला द्वारा पूजन सामग्री और भगवान शिव की पिंडी प्रत्येक भक्त को नि:शुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही एक बार में करीब तीन से साढ़े तीन हजार लोग एक साथ रूद्राभिषेक करेंगे। कल से इसकी शुरूआत वार्ड क्रमांक 11 से होगी, जहां नृसिंह वाटिका में 1,3,4, 5, 6, 7, 8, 14 और 15 में 19 से 27 जुलाई के बीच नृसिंह वाटिका में तथा वार्ड 9, 10, 12, 13, 16, 17 नंबर वार्ड का 29 जुलाई से 3 अगस्त तक बाणेश्वर कुंड में होगा। दूसरी ओर पांच नंबर विधानसभा में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) ने 5 लाख घरों में पूजन सामग्री लेकर जाने का लक्ष्य रखा है। इसमें बिल्वपत्र, रूद्राक्ष, तुलसी के पौधे तथा शिव आराधना स्त्रोत रखे गए हैं। आज इनका पूजन विद्वानों की मौजूदगी में विद्यासागर स्कूल परिसर में होगा और कल से इसका वितरण प्रारंभ हो जाएगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved