इंदौर। कांग्रेस (Congress) आज दो बड़े प्रदर्शन कर रही है। एक प्रदर्शन महिला कांग्रेस (Mahila Congress) द्वारा शहर में नाइट कल्चर के दौरान बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी को लेकर किया जा रहा है तो दूसरा प्रदर्शन इकोनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के विरोध में किया जा रहा है। दोनों ही प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिखाई दिए।
पहला प्रदर्शन महिला कांग्रेस द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय (Police Commissioner’s Office) पर किया जा रहा है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं कमिश्नर कार्यालय पर पहुंची और नाइट कल्चर के दौरान शहर में बढ़ रहे हैं अपराध तथा नशाखोरी पर लगाम लगाने की मांग की। पहले कमिश्नर से निचले स्तर के अधिकारी ज्ञापन लेना चाह रहे थे, लेकिन महिलाएं अड़ गई और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ही ज्ञापन देने की जिद करने लगी। दूसरा प्रदर्शन नावदा से ट्रैक्टर रैली के रूप में शुरू हुआ है जो एकेवीएन कार्यालय पहुंचेगा। यहां इकोनामिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान नाराज है। वहीं सोयाबीन की फसलों के नुकसान का मुआवजा भी कांग्रेसी मांग रहे हैं। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और विधायक जीतू पटवारी भी शामिल हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved