नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.86 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 1.87 करोड़ को भी पार कर गया है। वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां तेज हो रही है। इसी बीच दोनों कंपनियों ने दाम घटाने का फैसला भी किया है।
भारत बायोटेक ने कोरोना की अपनी वैक्सीन कोवैक्सिन के दाम कम कर दिए हैं। भारत बायोटेक ने कहा है कि राज्यों को 600 की जगह कोवैक्सीन 400 रुपए में दी जाएगी। कंपनी ने यह घोषणा सोशल मीडिया साइट पर की है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड के दाम घटा दिए थे। देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर वैक्सीन के अलग-अलग रेट पर काफी विवाद हो रहा था। कोविशील्ड की तुलना में कोवैक्सिन के रेट बहुत ज्यादा थे।
सीरम इंस्टिट्यूट राज्यों को 300 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोविशील्ड की सप्लाई करेगी। प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 600 रुपये प्रति डोज है। वहीं, केंद्र सरकार के लिए ये कीमत 150 रुपये प्रति डोज है। कोवैक्सिन ने केंद्र सरकार के लिए वैक्सीन के रेट 150 रुपए, राज्यों के लिए 600 रुपए और प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए 1200 रुपए रखे थे, अब राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम में कटौती की गई है। राज्यों को 600 की जगह कोवैक्सीन 400 रुपए में दी जाएगी। कंपनी ने यह घोषणा सोशल मीडिया साइट पर की है।
भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की कोशिशों से बनी पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन में से एक है। कंपनी ने फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे अंतरिम नतीजों के आधार पर दावा किया है कि वैक्सीन की एफिकेसी 78 फीसदी है। भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का प्रोडक्शन सालाना 70 करोड़ डोज करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने हैदराबाद और बेंगलुरु के कई प्लांट की क्षमता बढ़ाई है। अगले दो महीने में कंपनी अपनी पूरी क्षमता से कोवैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved