img-fluid

लेबनान में हुए दो बड़े धमाके, सैकड़ों हताहत

August 05, 2020


बेरुत । लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को हुए एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें सैंकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर है। धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गई, दरवाजे उखड़ गए और कई इमारतें पूरी तरह से जर्जर हो गई। रेड क्रास के सूत्रों ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है।

लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह में हुए इस धमाके के कारणों की अभी पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य संबंधी सूत्रों का कहना है कि हादसे में अब तक 10 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इस विस्फोट से जुड़े हुए कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिससे इसकी भयावहता का पता चलता है। लगातार दो धमाके जिनका धुंआ हजारों फुट ऊपर जाता दिखाई देता है। साथ ही बिल्डिगों, गाड़ियों और सड़कों को हुए नुकसान दिखाई देता है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि पोर्ट के नजदीक विस्फोटक समान में एक शिप में ब्लास्ट हुआ है। हालांकि धमाके की शक्ति को देखते हुए इस बयान पर संदेह हो रहा है। उन्होंने भी स्वीकारा है कि हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं। इसी बीच लेबनान में भारतीय दूतावास ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भारतीय समुदाय से किसी भी तरह सहायता के लिए संपर्क करने का परामर्श जारी किया गया है। दूतावास ने इसके लिए संपर्क सूत्र भी जारी किए हैं। यह संपर्क सूत्र हैं 01741270, 01735922, 01738418, +96176860128।

Share:

अमेरिका में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

Wed Aug 5 , 2020
ह्यूस्टन । वैश्‍विक महामारी बन चुकी कोरोना से इस वक्‍त सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है। अमेरिका में पूरी दुनिया के बीच इस बिमारी से मरेनवालों की संख्‍या में सबसे तेज इजाफा हुआ है। यह संकट यहां लगातार बना हुआ है, ऐसे में लाख प्रयास और समझाइश के बाद भी लोग अपने जीवन को लेकर बहुत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved