नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी इंडिया ने अपने Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को पिछले साल चीन में पेश किया गया है। Redmi Note 11 Pro सीरीज के Redmi Note 11 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, जबकि Redmi Note 11 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 67w की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत
Redmi Note 11 Pro के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। यह लॉचिंग कीमत है। वहीं Redmi Note 11 Pro+ 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी और 256 जीबी की कीमत 23,999 रुपये है। दोनों फोन को फैंटम व्हाइट, स्काई ब्लू और स्टेल्थ ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 11 Pro की बिक्री 23 मार्च से अमेजन के अलावा अन्य स्टोर से होगी। Redmi Note 11 Pro+ 5G को 15 मार्च से अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन फीचर्स
Redmi Note 11 Pro में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है।
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 11 Pro में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के डेफ्थ और मैक्रो हैं। Redmi Note 11 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस आईडी भी मिलेगी। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है।
Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन फीचर्स
Redmi Note 11 Pro+ 5G में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें स्नैपड्रैगन Redmi Note 11 Pro+ प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 11 Pro+ 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। Redmi Note 11 Pro+ 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस आईडी भी मिलेगी। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Redmi Note 11 Pro की बिक्री 23 मार्च से अमेजन के अलावा अन्य स्टोर से होगी। Redmi Note 11 Pro+ 5G को 15 मार्च से अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved