• img-fluid

    snapdragon 888 प्लस प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुए Asus के दो फोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

  • August 17, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Asus ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को पेश कर दिया है । इन दोनों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है और इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर है। फोन में 6.78 इंच  की सैमसंग एमोलेड E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसके अलावा फोन में 18 जीबी LPDDR5 रैम है। ये दोनों गेमिंग स्मार्टफोन हैं जिन्हें फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro फोन फीचर्स
    vanilla ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro दोनों गेमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU है। इसके अलावा रैम के तौर पर 8GB, 12GB, 16GB और 18GB LPDDR5 का विकल्प मिलेगा, वहीं स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB और 512GB के विकल्प मिलेंगे। दोनों फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ROG UI ओएस दिया गया है। दोनों फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है।


    Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro का कैमरा
    ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro की बैटरी
    Asus ROG के इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G और 4G LTE का सपोर्ट है। इसके अलावा Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ v5.2, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक, GPS, ग्लोनास और USB टाईप-सी पोर्ट है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ROG Phone 5s को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में जबकि ROG Phone 5s Pro को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Share:

    अफगान इंटेलिजेंस अफसर का छलका दर्द, कहा- मुझे भागना पड़ा, वरना तालिबान मुझे मार देता

    Tue Aug 17 , 2021
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां से लोगों की अनेक मार्मिक खबरें बाहर आ रही हैं. जिसे जैसे भी मौका मिल रहा है. वह अफगानिस्तान से निकल लेना चाहता है. सबसे ज्यादा दहशत सरकारी अफसर-कर्मचारियों में हैं. ऐसे ही एक कर्मचारी आसिफ काबुल से कमर्शल फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved