विदिशा। विदिशा-सागर हाईवे (Vidisha-Sagar Highway) के पास ग्राम खरी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 306 पेटी अवैध शराब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 40 से 45 लाख रुपये करीब बताई जा रही है।
सीएसपी विकास पांडे (CSP Vikas Pandey) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात भोपाल से सागर की ओर जा रहे एक ट्रक (Truck) को ग्राम खरी के पास रोककर तलाश ली तो उसमें 306 पेटी शराब बरामद हुई। इस संबंध में ट्रक चालक और उसके साथी से संबंधित कागजात की मांग की गई तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे।
पुलिस ने शराब जब्त कर भोपाल गांधीनगर के रहने वाले ट्रक चालक नफीस खान और साथी शकील खान को गुलाब गंज थाने लाकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सीएसपी ने बताया कि वाहन में 306 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 से 45 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब कहां से लाई जा रही थी, इसके बारे में पूछताछ जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved