कोलकाता! पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) ने कोलकाता हवाईअड्डे (Kolkata Airport) के पास से दो लोगों को अवैध रूप से रेडियोधर्मी पदार्थ (radioactive substances) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनका बाजार में अनुमानित मूल्य 4250 करोड़ बताई जा रही है।
गुरूवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति से गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति के अनुसार, रेडियोधर्मी सामग्री के चार टुकड़ों की बिक्री के लिए दोनों आरोपियों ने उससे संपर्क किया था।
अधिकारी ने बताया कि ‘दोनों ने दावा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर कर्नाटक के किसी व्यक्ति से रेडियोधर्मी पदार्थ खरीदा था, जिसका कुल वजन 250 ग्राम था।’ सीआईडी अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को परमाणु ऊर्जा कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved