500 देशद्रोही समर्थक गिरफ्तार….
नई दिल्ली। एनआईए (NIA) और ईडी (ED) द्वारा पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खतरनाक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिंसा पर उतारू उनके 500 से ज्यादा समर्थकों को महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के पुणे में पीएफआई समर्थकों के बवाल के बाद हिन्दूवादी संगठनों के दफ्तरों पर हमले की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर जांच में पता चला है कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश में 6 हजार तो इंदौर-उज्जैन में ही ढाई हजार सदस्य सक्रिय हैं।
खुफिया सूचनाओं के अनुसार प्रदेशभर में पीएफआई सदस्यों की मौजूदगी के बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और साथ ही सर्चिंग अभियान भी चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पीएफआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद कन्याकुमारी मेंं आज सुबह मोटरसाइकिल सवार पीएफआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के घर पर बम से हमला किया, वहीं तमिलनाडु के मदुरै में संघ कार्यकर्ता के घर पर बम से हमला किया गया। घटना की जांच की जा रही है।
सरकार लगाएगी प्रतिबंध
छापों के बाद अब केन्द्र की सभी एजेंसियां पीएफआई पर प्रतिबंध के लिए सहमत हो गई हैं। इसके लिए एक ठोस योजना तैयार की जा हैं, जिससे संगठन की गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
कई आतंकी संगठनों से सांठगांठ
पीएफआई की जांच कर रही एजेंसियों ने दावा किया है कि पूर्व में सिमी के नाम से सक्रिय संगठन पीएफआई की आईएसआईएस और बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी से भी सांठगांठ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved