• img-fluid

    इंदौर के खजराना मंदिर में नए साल के पहले दिन ढाई लाख लोगों ने किए दर्शन

  • January 01, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) के लोगों ने नए साल के पहले दिन को खूब इंजाय किया। कोई सुबह से परिवार सहित पिकनिक (Picnic) मनाने निकाला तो किसी ने शाम को होटल रेस्त्रां (hotel restaurant) में पहला दिन सेलिब्रेट किया। शहर के मंदिरों में इतनी भीड़ उमड़ी कि मंदिर से जुड़ी सड़कों पर यातायात बार-बार बाधित होता रहा। शहर के मॉल के आसपास भी काफी भीड़ रही।

    खजराना चौराहा (Khajrana Chauraha) से खजराना मंदिर (Khajrana Temple) की तरफ जाने वाले मार्ग को सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खोला गया। उस मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद हो गई। खजराना गांव के मार्ग और गणेश नगर के रास्ते से वाहनों को जाने दिया जा रहा था, लेकिन वहां इतनी वाहन गुत्थम-गुत्था हो गए कि लोग मंदिर तक पहुंच ही नहीं पाए। मंदिर समिति का दावा है कि शाम तक मंदिर में ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। लोग खजराना चौराहे के आसपास वाहन पार्क कर पैदल ही मंदिर जा रहे थे। इस कारण दूसरे मार्गों पर भी यातायात बाधित होता रहा।


    फीनिक्स मॉल पर भी रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। इस कारण बायपास के बोगदों पर जाम लगा रहा। कई लोगों ने तो मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ही वाहन खड़े कर दिए। इससे हाईवे का ट्रैफिक भी स्लो हो गया। बीआरटीएस पर रसोमा लेबोरेटरी से एमआर-९ चौराहे तक जाने में भी आधे से ज्यादा घंटे का समय लग रहा था। बीआरटीएस के दो मॉलों पर आने वाले लोगों ने भी वाहन सड़क किनारे ही पार्क कर दिए थे। साल के पहले दिन लोग कजलीगढ़, तिंछाफाल, चोरल सहित आसपास के पिकनिक बनाने बड़ी संख्या में गए। इस कारण तेजाजी नगर चौराहे पर पुलिस ने बेरिकेड लगाकर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी।

    Share:

    1 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jan 1 , 2023
    1. Rajasthan में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) की खबर है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died) की शुरुआती जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कार और ट्रक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved