img-fluid

बड़े तालाब के ऊपर से निकलेगा ढाई किमी का ब्रिज

March 09, 2023

  • रोशनपुरा से स्टेट हैंगर तक बनेगा 9.42 किमी लंबा एलिवेटेड कारिडोर

भोपाल। लोक निर्माण विभाग आगामी 30 वर्षों के यातायात में होने वाली वृद्धि का आकलन कर विकास योजनाओं का निर्माण कर रहा है। शहर के किसी भी हिस्से से एयरपोर्ट पहुचने में 30 मिनट से अधिक का समय ना लगे और यातायात सुगम रहे। इसके लिए रोशनपुरा चौराहा से गांधी नगर स्टेट हैंगर तक 9.42 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कराया जाएगा। इस ब्रिज का करीब ढाई किलोमीटर का हिस्सा बड़े तालाब के ऊपर से होकर गुजरेगा। इसकी शुरुआती लागत 1738 रुपये मानी गई है। रोशनपुरा चौराहे से स्टेट हैंगर गांधी नगर तक एलिवेटेड कारिडोर न्यूमार्केट और रोशनपुरा चौराहे के ट्रैफिक को बिना पुराने भोपाल में उतारे सीधे शहर से बाहर कर देगा। हालांकि इसमें कमला पार्क, खानूगांव और लालघाटी के पास कारिडोर को एप्रोच रोड से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां का ट्रैफिक स्मूथ हो सके।



तीन खंडों में बनेगा एलिवेटेड कारिडोर
लोक निर्माण विभाग द्वारा एलिवेटेड कारिडोर की जो शुरुआती डिजायन बनाई गई है। इसके अनुसार इसे तीन खंडों में बनाया जाना है। पहला रोशनपुरा चौराहे से कमला पार्क तक 2.8 किलोमीटर, दूसरा कमला पार्क से खानूगांव के पास होटल इंपीरियल सबरे तक 3.40 किलोमीटर और तीसरा होटल इंपीरियल सबरे से हलालपुरा बस स्टैंड होते हुए स्टेट हैंगर गांधी नगर तक 3.72 किलोमीटर एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण प्रस्तावित है।

Share:

बेमौसम का सिलसिला जारी, आज भी कई जिलों में बूंदा-बांदी के आसार

Thu Mar 9 , 2023
भोपाल। प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को भोपाल में बादल छाएंगे। नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है। 3 मार्च से प्रदेश में मौसम बदला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved