नागदा। बारिश ने मंगलवार दोपहर जमकर तांडव मचाया। तेज हवा के साथ शहर में ऐसा पानी गिरा कि जगह-जगह जलभराव के साथ पेड़ गिरे, मकान ढहे, ग्रिड बंद होने से लगभग तीन घंटे तक बिजली बंद रही। दोपहर करीब 2 बजे से बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर शाम करीब 4 बजे तक चलती रही।आंकड़ों के मुताबिक दो घंटे में लगभग 2.59 इंच पानी गिरा। इसी के साथ सीजन की कुल बारिश 11.69 इंच हो चुकी है।
दो घंटे में बारिश ने ऐसे मचाया तांडव
मूसलाधार बारिश हुई, जिस वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। शहर के मुख्य मार्गो की सडक़ें तालाब बन गई। नालियां उफनकर पानी सड़कों पर जमा हो गया। न्यायालय परिसर में जलभराव हो गया। इस दौरान एक पेड़ न्यायाधीश की कार पर गिर गया। विद्यानगर में क्षेत्र में मकानों की दीवार ढहने की खबर है। शिवपुरा नगर आइस फैक्ट्री के समीप मकान पर पेड गिरने से घर की दीवार गिर गई। रेलवे कॉलोनी में घरों के ऊपर लगे चद्दर उड़ गए। वारको सिटी में भी बाउंड्रीवॉल की दीवारें गिर गई। यादगार होटल के समीप एक मकान ढह गया।
बिजली गुल
महिला बाल विकास विभाग के पास, एसडीएम कार्यालय के पास एलटी लाइन, नूरानी मस्जिद एरिया में केबल टूटी है। जवाहर मार्ग जैन गली के सामने दुकान का बोर्ड लाइन पर आ गया। जीवाजी नगर मिलन ट्रांसपोर्ट वाली गली में तार टूट गए। सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र में बिजली का पोल घर पर गिर गया। विद्यानगर में पानी की टंकी के पास तार टूट गए। फातिमा स्कूल के पास एलटी लाइन टूटी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार तेज बारिश व हवा चलने की वजह से शहर के लगभग सभी फीडर बंद करना पड़े, जिस वजह से शहर की बिजली व्यवस्था कुछ घंटों के लिए प्रभावित हुई। शाम 6 बजे तक बिजली की आवाजाही बनी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved