img-fluid

सवा दो करोड़ को लगे टीके, PM बोले-हर भारतीय को हो रिकॉर्ड टीकाकरण पर गर्व

September 18, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर देशभर में टीकाकरण का कीर्तिमान (Record of vaccination across the country) बनने पर डॉक्टर, इन्नोवेटर, प्रशासक, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को आज रिकॉर्ड स्तर पर हुए इस टीकाकरण पर गर्व होना चाहिए। शुक्रवार को देशभर में सवा दो करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को 71वां जन्मदिन भी था। इस दौरान दुनिया भर के नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से मिले शुभकामना संदेशों के प्रति नरेन्द्र मोदी ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से चलाये गये सेवा-समर्पण अभियान की भी प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी साझा यात्रा जारी है, अभी बहुत कुछ किया जाना है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम एक मजबूत समृद्ध और समावेशी भारत के अपने सपने को हासिल नहीं कर लेते, जिस भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।”


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारत ने एक दिन में सवा दो करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाकर एक रिकॉर्ड कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही भारत ने चीन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार प्रति घंटे करीब 17 लाख, यानी 28 हजार प्रति मिनट और 466 प्रति सैकेंड टीके लगाए गए।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जीवन से जुड़ी पुरानी यादों और कथनों को दिखाने और बीते वर्षों की घटनाओं को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने के प्रयासों के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया और सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से भी शुभकामना संदेश प्राप्त हुये। इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट से मिले शुभकामना संदेश का उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ही धन्यवाद दिया।

इन शुभकामना संदेशों पर उन्होंने कहा, “मैं शब्दों से परे विनम्र और अभिभूत हूं। हर उस व्यक्ति के लिए जिसने आज मुझे शुभकामनाएं दी। मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं हर शुभकामना को संजोता हूं और यह मुझे प्यारे देश के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तियों और संगठनों ने आज सेवा के किसी न किसी नेक कार्य में खुद को लगाया। वे उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए उन्हें सलाम करते हैं। समाज को वापस देने और दूसरों की मदद करने से बेहतर कुछ नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश ने फिर बनाया vaccination का कीर्तिमान

Sat Sep 18 , 2021
एक दिन में रिकॉर्ड 25 लाख, 81 हजार 378 लोगों को लगा टीका भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (Birthday of Prime Minister Narendra Modi) के अवसर पर वैक्सीनेशन का तीसरा महाअभियान (Third campaign of vaccination) चलाया गया। इस दौरान प्रदेश ने वैक्सीनेशन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। लक्षित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved