अब 11 रूद्र अवतार मंदिर के साथ-साथ 9 देवी मंदिर और एक शिव परिवार का बड़ा मंदिर भी बनेगा
इंदौर। देपालपुर में चल रही शिव महापुराण का कल समापन हो गया। चौबीस अवतार मंदिर में 11 रूद्र अवतार मंदिर बनाने के लिए सवा दो करोड़ रुपए चाहिए थे, लेकिन साढ़े चार करोड़ रुपए इकट्ठे हो गए। इस पर आयोजकों ने तय किया कि अब यहां 9 देवीय मंदिर और शिव परिवार का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से चल रही इस कथा का समापन कल शाम को हुआ। श्रद्धालुओं को बिल्वपत्र का वितरण किया गया। इस कथा में 11 रूद्र अवतार मंदिर के लिए राशि एकत्रित की गई। एक मंदिर के 21 लाख रुपए के हिसाब से सवा दो करोड़ रुपए एकत्रित किए जाने थे, लेकिन अब यहां 21 मंदिर के लिए राशि इकट्ठा हो गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज पटेल, सचिव चिंटू वर्मा ने भी एक-एक मंदिर निर्माण की घोषणा की, वहीं पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल की स्मृति में उनके पुत्र जगदीश पटेल ने भी एक मंदिर बनाने की घोषणा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved