• img-fluid

    नशीले इंजेक्शन के जखीरे के साथ दो आरोपी दबोचे गये

  • March 07, 2022

    • गोहलपुर पुलिस की कार्रवाई, 107 इंजेक्शन बरामद

    जबलपुर। गोहलपुर पुलिसन चारखम्बा ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शनों के साथ उस समय दबोचा, जब वह उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 107 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। जिनमें 53 नग फैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन एवं 54 नग बूप्रेनोर्फि्रन इंजेक्शन बरामद किये गये है। गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पप्पू उर्फ अख्तर निवासी चारखम्बा का ट्रांसपोर्ट नगर में नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। जिस पर तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई। अघोरीबाबा मंदिर के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक लाल रंग का फूल पत्तीदार थैला लिये खड़ा दिखा, जो पुलिस केा देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा।


    जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू उर्फ अख्तर उम्र 62 वर्ष निवासी चारखम्बा बहोराबाग का बताया। जिसके पास से फैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 24 नग शीशी कीमती लगभग 459 रूपये एवं 5 पैकेट बूप्रेनोर्फि्रन इंजेक्शन 5 पैकेटों में 24 नग कीमती 672 रूपये के बरामद किये गये। पूछताछ करने पर सभी इंजेक्शन कंजा निवासी चारखम्बा से खरीदना बताया। इसके बाद पुलिस ने आसिफ अंसारी उर्फ सोनू निवासी मक्कानगर मोहरिया हनुमानताल को रियान स्कूल के समीप से पकड़ा। जिसके पास से फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 29 शीशियां कीमती 555 रूपये एवं 6 नग प्लास्टिक के पैकेट में बूप्रेनोर्फि्रन इंजेक्शन 30 नग इंजेक्शन कीमती 840 रूपये के रखे मिले। आरोपी से उक्त नशीले इंजेक्शन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर सभी इंजेक्शन वसीम डाक्टर निवासी बेनी सिंह की तलेैया सिरसातले गोहलपुर से खरीदकर लाना बताया। आरोपी आसिफ उर्फ सोनू अंसारी के कब्जे से 29 नग फैनीरामाईन इंजेक्शन एवं 30 नग बूप्रेनोर्फि्रन इंजेक्शन जप्त किये गये।

    Share:

    60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    Mon Mar 7 , 2022
    बेलबाग पुलिस की कार्रवाई जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गुरंदी बल्ली मार्केट मैदान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बेलबाग टीआई एस.एल. वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बल्ली मार्केट मैदान नाले के किनारे गुरंदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved